scriptघर बनाना हुआ आसान, ये सरकारी बैंक दे रहा सस्ता होम लोन | Cheap interest rate home loan provided by bank of Baroda | Patrika News
लखनऊ

घर बनाना हुआ आसान, ये सरकारी बैंक दे रहा सस्ता होम लोन

बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से होम लोन की दरों में कटौती करने के बाद अब जो लोग लोन लेकर घर बनाने का सपना देख रहे हैं उनके लिए राहत होगी। बैंक ऑफ बरोड़ा से कम रेट पर ब्याज लेकर लोग आसानी से अपना घर बना सकेंगे। हालांकि, इसके लिए कुछ अनिवार्यता निर्धारित की गई है। जिन लोगों के सिविल स्कूल 771 के ऊपर होगा वहीं बैंक ऑफ बरोड़ा से 6.50% के ब्याज दर पर लोन ले सकेंगे। अन्य लोगों को इस लोन की सुविधा नहीं मिल सकेगी। ‌

लखनऊApr 24, 2022 / 02:42 pm

Prashant Mishra

baroda.jpg
Chief interest rate home loan provided by bank of Baroda: बैंक ऑफ बरोड़ा ने होम लोन की ब्याज दरों में 0.25% कटौती की है। बैंक के ग्राहक अब 6.50 फीस ब्याज के साथ होम लोन ले सकेंगे। ब्याज में कटौती एक तय सीमा के लिए है। जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर 771 के ऊपर होगा उन्हें ही यह सुविधा मिलेगी। बैंक द्वारा होम लोन पर दी जानें वाली नई दर 30 जून 2022 से लागू होंगी।
घर बनाना होगा आसान

बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से होम लोन की दरों में कटौती करने के बाद अब जो लोग लोन लेकर घर बनाने का सपना देख रहे हैं उनके लिए राहत होगी। बैंक ऑफ बरोड़ा से कम रेट पर ब्याज लेकर लोग आसानी से अपना घर बना सकेंगे। हालांकि, इसके लिए कुछ अनिवार्यता निर्धारित की गई है। जिन लोगों के सिविल स्कूल 771 के ऊपर होगा वहीं बैंक ऑफ बरोड़ा से 6.50% के ब्याज दर पर लोन ले सकेंगे। अन्य लोगों को इस लोन की सुविधा नहीं मिल सकेगी। ‌
जहां एक ओर बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने होम लोन की दरों में कटौती की है। वहीं, दूसरी ओर कई अन्य बैंक जल्द ही अपने लोन पर लेने वाले इंटरेस्ट के रेट को बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। बताते चलें यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रेपो रेट में 0.25% की बढ़ोतरी कर सकता है। ऐसे में बैंक पहले से ही लोन पर रेट ऑफ इंटरेस्ट को बढ़ाने के लिए तैयारी में जुटे हैं। आने वाले दिनों में जल्द ही कई बैंक रेट ऑफ इंटरेस्ट बढ़ा सकते हैं। ऐसे में लोन लेने में लोगों को अधिक ब्याज चुकाना पड़ेगा। इसी बीच बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन पर रियायत दी है जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।

Home / Lucknow / घर बनाना हुआ आसान, ये सरकारी बैंक दे रहा सस्ता होम लोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो