scriptगजब की टेक्नोलॉजी, बेड के गद्दे को ही कर देती है ठंडा, गर्मी से बचने के लिए आधी कीमत पर खरीदें ये यंत्र | AC Rate in summer 2022 | Patrika News

गजब की टेक्नोलॉजी, बेड के गद्दे को ही कर देती है ठंडा, गर्मी से बचने के लिए आधी कीमत पर खरीदें ये यंत्र

locationलखनऊPublished: Apr 23, 2022 10:53:48 am

Submitted by:

Prashant Mishra

नई टेक्नोलॉजी से बनाए गए इस एयर कंडीशनर के दो हिस्से आते हैं। दोनों हिस्सों को आपस में कनेक्ट करने के बाद यह एयर कंडीशनर के तौर पर काम करता है। अच्छी बात यह है कि यह आप के बेड में रखे हुए गद्दे से सीधे जुड़ जाता है। ऐसे में आपके गद्दे को यह ठंडा कर देता है जिससे कि आपको आराम करने के समय गर्मी से काफी राहत मिलती है। ‌

chumantar_1.jpg
Cheap rate air conditioner: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है गर्मी लगातार विकराल रूप लेती जा रही है। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए लोग एसी का सहारा लेते हैं। लेकिन ऐसी लगवाना काफी महंगा पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको एसी का एक ऐसा विकल्प बताने जा रहे हैं जो कि काफी सस्ता है और यह आपको ऐसी से आधे रेट में मिल जाएगा। बताते चलें नई टेक्नोलॉजी से इन दिनों एक ऐसा यंत्र बनाया गया है जो आपके कमरे को काफी कम समय में ठंडा कर देगा। इस यंत्र को बेड एयर कंडीशनर (bed air conditioner) नाम दिया गया है जो कि आपके कमरे में रखे हुए बेड के मैटरेस में लगाया जाता है और कुछ ही समय में या आपके मैट्रेस को ठंडा कर देता है जिससे कि आप को गर्मी से राहत मिलती है।
जानें क्या है कीमत

टेक्नोलॉजी से तैयार किए गए मेट्रो एयर कंडीशनर की कीमत एसी की अपेक्षा काफी कम है। जहां आपको ऐसी ₹35000 से लेकर ₹60000 तक का मिलता है वहीं यह एयर कंडीशनर आपको मात्र ₹15000 से लेकर ₹20000 तक में मिल जाएगा। इस कंडीशनर को alibaba.com से आसानी से खरीदा जा सकता है। ‌
दो हिस्से में होता है कंडीशनर

नई टेक्नोलॉजी से बनाए गए इस एयर कंडीशनर के दो हिस्से आते हैं। दोनों हिस्सों को आपस में कनेक्ट करने के बाद यह एयर कंडीशनर के तौर पर काम करता है। अच्छी बात यह है कि यह आप के बेड में रखे हुए गद्दे से सीधे जुड़ जाता है। ऐसे में आपके गद्दे को यह ठंडा कर देता है जिससे कि आपको आराम करने के समय गर्मी से काफी राहत मिलती है। ‌
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो