scriptयूपी के इन 13 जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज, 15 दिसंबर के पहले शुरू होगा निर्माण | cm yogi order to start construction of medical college in 13 districts | Patrika News
लखनऊ

यूपी के इन 13 जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज, 15 दिसंबर के पहले शुरू होगा निर्माण

Highlights:
-शुक्रवार को सीएम योगी ने कई प्रोजेक्टों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की
-उन्होंने अधिकारियों को मेडिकल कॉलेज की पूर्ण तिथि भी निर्धारित करने को कहाट
– गोरखपुर में राज्य आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास 25 जनवरी से पूर्व करने के निर्देश

लखनऊNov 21, 2020 / 08:51 am

Rahul Chauhan

CM Yogi

CM Yogi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। यूपी के 13 जिलों में स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य 15 दिसम्बर से पहले प्रारम्भ हो जाएगा। इसके लिए सीएम योगी ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इस बाबत सभी अधिकारियों को भी तारिख तय करने को कहा गया है। दरअसल, शुक्रवार को सीएम योगी अपने सरकारी आवास पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों, राज्य आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर और पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय गोरखपुर आदि प्रोजेक्टों के निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
यह भी पढ़ें

महिला दरोगा से अभद्रता करना कोतवाल को पड़ा भारी, वीडियो हुआ वायरल तो लिया गया एक्शन

इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिसंबर से पहले 13 जिलों में स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाना चाहिए। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी निर्माण कार्यों के प्रारम्भ के साथ ही उनके पूर्ण होने की तारीख भी निर्धारित हो। मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। गोरखपुर में राज्य आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास 25 जनवरी 2021 से पूर्व कराकर निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जाए।
यह भी पढ़ें

25 से 30 नवंबर तक इन जिलों की सीमाएं रहेंगी सील, रहेंगे लॉक डाउन जैसे हालात

इन जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज

बता दें कि राज्‍य सरकार द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक यूपी के सुलतानपुर, चन्दौली, बुलंदशहर, औरैया, बिजनौर, कानपुर देहात, पीलीभीत, कुशीनगर, गोंडा, कौशाम्बी, सोनभद्र, ललितपुर व लखीमपुर खीरी में योगी सरकार द्वारा मेडिकल कालेज स्वीकृत किए गए हैं।

Home / Lucknow / यूपी के इन 13 जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज, 15 दिसंबर के पहले शुरू होगा निर्माण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो