scriptयूपी में कोरोना के आए 254 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 6305, 166 लोगों की हो चुकी है मौत | corona positive total cases in Uttar Pradesh India | Patrika News
लखनऊ

यूपी में कोरोना के आए 254 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 6305, 166 लोगों की हो चुकी है मौत

रविवार को 132 मरीज ठीक होकर घर चले गए, अब तक प्रदेश में 3538 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं…

लखनऊMay 25, 2020 / 08:28 am

नितिन श्रीवास्तव

यूपी में कोरोना के 254 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 6305, 166 लोगों की हो चुकी मौत

यूपी में कोरोना के 254 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 6305, 166 लोगों की हो चुकी मौत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों और कामगारों के चलते कोरोना संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यूपी में 254 कोरोना संक्रमित नए मरीजों के मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 17 कोरोना पॉजिटिव मामले नोएडा में पाए गए हैं। जिसके बाद अब तक कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6305 पहुंच चुका है। इनमें 1569 प्रवासी श्रमिक संक्रमित हुए हैं। वहीं कोरोना के चलते अब तक 166 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। जबकि रविवार को 132 मरीज ठीक होकर घर चले गए। अब तक प्रदेश में 3538 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि पूरे देश में 24 घंटों में सर्वाधिक 6767 नए मामले सामने आए हैं और 147 लोगों की मौत हुई है। रविवार को कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 1,31,868 तक पहुंच गई है। वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 3867 तक पहुंच गया है।

254 नए मामले आए सामने

बीते 24 घंटों में 254 मामले सामने आए हैं। इनमें आगरा छह, मेरठ 15, नोएडा 17, कानपुर नगर एक, लखनऊ दो, ग़ाजि़याबाद सात, सहारनपुर तीन, फिरोजाबाद एक, मुरादाबाद दो, रामपुर 12, वाराणसी 13,जौनपुर तीन, अलीगढ़ पांच, बस्ती पांच, बुलंदशहर दो, हापुड़ आठ, सिद्धार्थनगर एक, बिजनौर छह, बहराइच दो, प्रयागराज दो, संभल पांच, मथुरा एक, लखीमपुर 12, अमरोहा 13, अमेठी एक, मुजफ्फरनगर छह, बरेली आठ, शामली एक, देवरिया 15, गोंडा 11, कौशाम्बी एक, जालौन एक, आजमगढ़ नौ, गोरखपुर दो, इटावा एक, फतेहपुर पांच, महाराजगंज एक, अम्बेडकरनगर दो, हरदोई पांच, बलरामपुर दो, झांसी एक, कन्नौज छह, बदायूं एक, मिर्जापुर एक, बागपत दो, उन्नाव चार, फर्रुखाबाद एक, भदोही नौ, चंदौली एक, शाहजहांपुर एक, कासगंज दो, कानपुर देहात एक हैं।
यह भी पढ़ें

समय पर ही होंगे पंचायत चुनाव, नेताओं की परीक्षा लेगा कोरोना

आगरा में सबसे ज्यादा मौतें

यूपी में कोरोना से सबसे ज्यादा 33 मौतें आगरा में हुई हैं। इसके बाद मेरठ में 20 मौतें हुई हैं। अलीगढ़ में 12, कानपुर नगर और मुरादाबाद में 11-11 मौतें हुई हैं। फिरोजाबाद में आठ, नोएडा में पांच, झांसी, मथुरा, संतकबीर नगर व वाराणसी में चार-चार मौत हुई हैं। प्रयागराज, अयोध्या गोरखपुर, एटा, और बस्ती में तीन-तीन मौत हो चुकी हैं। गाजियाबाद, लखनऊ,जौनपुर, प्रतापगढ़, जालौन, मैनपुरी, बिजनौर आजमगढ़ और बुलंदशहर में दो-दो मौत हुई हैं। अमरोहा, श्रावस्ती, बरेली, कानपुर देहात, ललितपुर, हापुड़, महोबा, रायबरेली, महराजगंज, अम्बेडकरनगर, उन्नाव और चित्रकूट में एक-एक मौत हुई है।
132 मरीज हुए डिस्चार्ज

रविवार को 132 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर वापस चले गए। जिसके बादअब तक कुल डिस्चार्ज कोरोना मरीजों की संख्या 3538 है। इनमें आगरा 725, मेरठ 247, कानपुर नगर 300, नोएडा 232, लखनऊ के 264,सहारनपुर के 197, फ़िरोज़ाबाद 188, गाजियाबाद 172, मुरादाबाद 139, बाराबंकी चार, जौनपुर 14, अलीगढ़ 59, बस्ती 28, रामपुर 27, वाराणसी 77, बुलंदशहर 71, हापुड़ 58, गाजीपुर आठ, सिद्धार्थनगर 19, बहराइच 26, बिजनौर 44, प्रयागराज 24, रायबरेली 47, मथुरा 43, संभल 29, संतकबीरनगर 28, जालौन 35, पीलीभीत में चार मरीज शामिल है।
कोरोना मीटर यूपी, 25 मई

कुल केस- 6305

नए मरीज- 254

ठीक हुए- 3406

अब तक मौत- 166

जिले संक्रमित- 75

कोरोना मुक्त जिले- 0

संदिग्ध मरीज- 2686
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो