scriptकोरोनावायरस की नई गाइडलाइन जारी, नाइट कर्फ्यू पूरी तरह खत्म, जानें क्या छूटे मिलीं | Coronavirus New guidelines issued night curfew completely over | Patrika News
लखनऊ

कोरोनावायरस की नई गाइडलाइन जारी, नाइट कर्फ्यू पूरी तरह खत्म, जानें क्या छूटे मिलीं

Coronavirus New guidelines कोरोनावायरस की नई गाइडलाइन जारी की है। यूपी की जनता के लिए खुशखबर है। कोरोनावायरस संक्रमण कम हो रहा है। जिस वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह बड़ा कदम उठाया है। अब अब रात में दुकानें खुलेंगी। कहीं भी आ-जा सकेंगे। ऐसी कई और निर्देश है जिनका आपको पालन करना होगा।

लखनऊFeb 19, 2022 / 06:11 pm

Sanjay Kumar Srivastava

कोरोनावायरस की नई गाइडलाइन जारी, नाइट कर्फ्यू पूरी तरह खत्म

कोरोनावायरस की नई गाइडलाइन जारी, नाइट कर्फ्यू पूरी तरह खत्म

यूपी के लिए बड़ी खुशखबर। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों से नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। अब रात में दुकानें खुलेंगी। लगभग सभी बंदिशें समाप्त हो गई हैं। पर कोरोनावायरस गाइडलाइन का पालन करना होगा। मास्क और दो गज की दूरी का पालन करना अभी जरूरी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में अब रात का कर्फ्यू पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। इस बारे में शनिवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
यूपी में नाइट कर्फ्यू खत्म

अभी तक रात के 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू जारी था। जिससे दुकानें और रेस्टोरेंट 11 बजे तक बंद हो जाते थे। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं जिसे देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया है। इससे पहले कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन की शर्त के अनुसार रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू करने के आदेश थे। यूपी में नाइट कर्फ्यू खत्म करने के साथ ही सावधानी बरतने के भी आदेश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी कोरोना वायरस अपडेट : 24 घंटे में 1432 नए मामले मिले, सात मरीजों की मौत

सतर्कता एवं सावधानी बरतना बहुत जरूरी – अवनीश कुमार अवस्थी

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त, एडीजी, आइजी, डीआइजी, पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, कानपुर और वाराणसी को रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है। प्रदेश में संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। हालांकि, अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सतर्कता एवं सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें

Coronavirus Update : यूपी में 3807 नए कोरोनावायरस केस मिले, नौ मरीजों की हुई मौत

कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी

अवनीश कुमार अवस्थी ने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ बनाए रखे जाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, घर से बाहर निकलने पर मास्क की अनिवार्यता हो या फिर भीड़-भाड़ वाली जगहों से परहेज, लोगों को इन बातों का अभी ध्यान रखना होगा।
रैपिड रिस्पांस टीम में होगी कटौती

लखनऊ में रोजाना मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या 100 के करीब पहुंच गई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड रिस्पांस टीम की संख्या में 50 प्रतिशत तक की कटौती का फैसला किया है। अफसरों का कहना है कोरोना के मरीज बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग रोजाना 15 से 20 हजार से अधिक लोगों की रोजाना जांच कर रहा था। इसके लिए डीएम के निर्देश पर आरआरटी टीम की संख्या बढ़ाकर 206 कर दी थी। अब संक्रमण का ग्राफ कम होने पर टीमों में कटौती करने के लिए डीएम को पत्र भेजा गया है। वहां से मुहर लगने के बाद टीम की संख्या 100 से नीचे कर दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो