लखनऊ

Coronavirus Update : यूपी में 3807 नए कोरोनावायरस केस मिले, नौ मरीजों की हुई मौत

Coronavirus Update Today यूपी में कोरोनावायरस का कहर बरकरार है। बीते 24 घंटों में जांच के लिए भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार 3807 नए कोरोनावायरस मरीज पाए गए है। और नौ संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो गई। जबकि 8817 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए है। इस वक्त यूपी में सक्रिय केसों की संख्या 36411 है।

लखनऊFeb 05, 2022 / 01:22 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Covid Update

यूपी में कोरोनावायरस का कहर बरकरार है। बीते 24 घंटों में जांच के लिए भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार 3807 नए कोरोनावायरस मरीज पाए गए है। और नौ संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो गई। जबकि 8817 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए है। इस वक्त यूपी में सक्रिय केसों की संख्या 36411 है। वहीं राजधानी लखनऊ में कोरोनावायरस के नए 509 मामले पकड़ में आए हैं। दो मरीजों की मौत भी हो गई है। और 1691 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। शुक्रवार को झांसी 213, गौतमबुद्धनगर 217, वाराणसी 146, गाजियाबाद 145, प्रयागराज 127, मेरठ 124 और आगरा में 106 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिले। इसके अलावा अन्य जिलों में 100 से कम मरीज पाए गए हैं।
यूपी में कुल 10.02 करोड़ का कोविड-19 टेस्ट

अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, बीते 24 घंटे में 2.02,895 लाख लाेगों की कोरोना जांच की गई। यूपी ने देश में सबसे अधिक कोविड 19 टेस्ट का रिकार्ड बनाया है। सूबे में अभी तक कुल 10.02 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। शुक्रवार को पाजिटिविटी रेट 1.8 प्रतिशत थी। रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। अब रिकवरी रेट 97 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश में अब तक कुल 20.38 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 19.78 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें

कोविड-19 का साइड इफेक्ट, ठीक होने के बाद अब गलने लगीं हड्डियां जोड़ों में हो रहा जबरदस्त दर्द

यूपी में कोरोना वायरस से अब तक 23286 की मौत

कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को नौ और रोगियों की कोरोना से मौत हुई है। इन नौ मौतों में लखनऊ में 2, प्रयागराज, सीतापुर, बिजनौर, आजमगढ़, जौनपुर, अम्बेडकरनगर, व अमेठी में एक-एक कोरोनावायरस मरीज की मौत हुई है। अब तक कुल 23286 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

यूपी में कोरोना टेस्ट के लिए नया प्रोटोकाल जारी, जानिए अब कैसे और किसकी होगी होगी जांच

कब कितने रोगी मिले-

तारीख मरीज मिले
चार फरवरी 3807
तीन फरवरी 5316
दो फरवरी 5052
एक फरवरी 4901
31 जनवरी 6626

पांच जिलों में रोगियों की संख्या जानें –

जिला कुल रोगी
लखनऊ 6419
झांसी 2073
गौतम बुद्ध नगर 1999
वाराणसी 1356
लखीमपुर खीरी 1306 ।

Hindi News / Lucknow / Coronavirus Update : यूपी में 3807 नए कोरोनावायरस केस मिले, नौ मरीजों की हुई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.