scriptस्कूल खोलने पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का बयान, इस तारीख के बाद खुल सकते हैं स्कूल | Deputy Chief Minister Dinesh Sharma's statement on opening of school | Patrika News
लखनऊ

स्कूल खोलने पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का बयान, इस तारीख के बाद खुल सकते हैं स्कूल

बता दें कि केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से कक्षा 9-12 के विद्यार्थियों को परामर्श यानी कि शंका समाधान के लिए स्कूल आने की इजाजत दी है। हालांकि, 21 से स्कूल खुलने पर निर्णय नहीं लिया गया है।

लखनऊSep 11, 2020 / 10:07 am

Karishma Lalwani

स्कूल खोलने पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का बयान, इस तारीख के बाद खुल सकते हैं स्कूल

स्कूल खोलने पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का बयान, इस तारीख के बाद खुल सकते हैं स्कूल

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने कहा है कि स्कूल खोलने का निर्णय 15 सितंबर के बाद लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से कक्षा 9-12 के विद्यार्थियों को परामर्श यानी कि शंका समाधान के लिए स्कूल आने की इजाजत दी है। हालांकि, 21 से स्कूल खुलने पर निर्णय नहीं लिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग कक्षा 10 व 12 के लिए दूरदर्शन यूपी और कक्षा 9 व 11 के लिए स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से कक्षाएं चला रहा है और हफ्ते कक्षाओं का टाइमटेबल तय किया जाता है। वहीं कक्षा 8 तक के लिए व्हाट्सएप ग्रुप व अन्य माध्यमों से कक्षाएं चलाई जा रही हैं। चूंकि अब यूपी में भी एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम चल रहा है तो इससे संबंधित शैक्षणिक सामग्री कई रूपों में है और उसे शिक्षकों से लेकर विद्यार्थियों तक को बढ़ाया जा रहा है।

Home / Lucknow / स्कूल खोलने पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का बयान, इस तारीख के बाद खुल सकते हैं स्कूल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो