Lucknow News: लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है यहां एसयूवी कार में सवार पांच बदमाशों ने अंडे से भरे ट्रक को लूट लिया बदमाशों ने ट्रक डाइवर और उसके साथी की जमकर पिटाई की। इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने पांचाें को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, मामला लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र का है। 19 जून को एसयूवी में सवार पांच बदमाशों ने हरियाणा से आ रहे एक ट्रक को बीच रास्ते में रोक लिया। उसमें अंडे लदे थे। उन्होंने ट्रक डाइवर मोतीलाल और उसके साथी मुन्नालाल को ट्रक से उतारकर जमकर पीटा। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद पांचों बदमाशों ने अंडे से भरे ट्रक को लूट लिया और मौके से फरार हो गए।
डकैतों ने ट्रकचालक मोतीलाल और मुन्ना लाल को करीब तीन घंटे तक गाड़ी में बिठाए रखा इसके बाद एक- एक कर दोनों को सीतापुर लेजाकार सड़क किनारे फेंक दिया था। इस मामले में बुधवार रात को अर्जुनपुर के पास स्कार्पियो सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहां से जा रहा लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहु्ंचकर घायल ट्रक चालाक और उसके साथी को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही इस मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने हाईवे में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पांचों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
अंडों की कीमत है लगभग पांच लाख रुपये
नॉर्थ जोन के डीसीपी कासिम आब्दी ने बताया कि सभी दुबग्गा और ठाकुरगंज के रहने वाले है। आरोपित मो. फराज की अंधे की पुलिस चौकी के पास फरीद ट्रेडर्स से नाम से अंडे की दुकान है। जबकि मुमताज टेंपो चालाक और अजमत मोबाइल रिपेयरिंग करने वाला है। वहीं, सुफियान सब्जी बेचने और इस्तियाक डाला चलाने का काम करता है। पुलिस ने बदमाशों से लूटे हुए अंडे भी बरामद किए। जिनकी कीमत करीब पांच लाख रुपये हैं।