scriptराजधानी के इन स्कूलों में मिला डेंगू का लार्वा और फिर | Fight the bite campaign latest news | Patrika News
लखनऊ

राजधानी के इन स्कूलों में मिला डेंगू का लार्वा और फिर

सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल गोमती नगर लखनऊ के परिसर में 10 स्थानों पर डेंगू का लार्वा

लखनऊOct 15, 2019 / 08:59 pm

Ritesh Singh

Fight the bite campaign latest news

Fight the bite campaign latest news

लखनऊ ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ द्वारा Chief Minister की घोषणा के क्रम में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदोइया मलिहाबाद लखनऊ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खालिसपुर के निर्माण कार्य का निरीक्षण निर्माण इकाई पैकसफेड एवं विभागीय अभियंता के साथ किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गुणवत्ता पूर्वक एवं समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने जाने हेतु निर्देश दिए गए।
सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल गोमती नगर लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सोर्स रिडक्शन एवं लार्वा रोधी कार्रवाई की गई तथा परिसर में निरीक्षण में 10 स्थानों पर लार्वा पाए जाने पर उन्हें नियमानुसार नोटिस जारी की गई । अलका अरोरा प्रबंधक द्वारा निर्गत नोटिस को क्रश कर दिया तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम से अभद्रता की गई। फाइट द बाइट अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 2725 घरों तथा विभिन्न स्थान पर मच्छर जनक स्थितियों का सर्वेक्षण किया ।जिनमें 37 घरों व स्थानों पर मच्छर जनक स्थिति पाए जाने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत संबंधित को नोटिस जारी की गई ।
जिनमें प्रमुख स्थान निम्न है

1 जयपुरिया स्कूल
2 रेलवे कॉलोनी
3 बालागंज
4 इमा थॉमसन कॉलेज लालबाग 5राजाजीपुरम
6 आलमबाग इसके अतिरिक्त जनपद के 11 स्कूलों में टीमों द्वारा डेंगू रोग के बचाव रोकथाम के संबंध में स्वास्थ्य शिक्षा दी गई।
डॉ डीके बाजपेई अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ द्वारा रेलवे कॉलोनी बालागंज एवं आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण मलेरिया निरीक्षक एवं लार्वा रोधी टीम के साथ किया गया। डॉक्टर के पी त्रिपाठी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर वार्न द्वारा निर्मला कान्वेंट स्कूल केशव नगर में डेंगू रोग से बचाव एवं रोकथाम हेतु स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई। श्रीमती कीर्ति नेहा राज शिक्षा अधिकारी नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमबाग लखनऊ द्वारा बांग्ला बाजार स्थित सेंट मैरी स्कूल और क्रांति विद्या स्कूल में डेंगू रोग से बचाव एवं रोकथाम हेतु स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गई ।
आज जनपद लखनऊ में 20 टीमों के धनात्मक मरीज मलिहाबाद ,नारही, विशाल खंड, मरी माता मंदिर के पास, राजाजीपुरम ,गोमती नगर, सेक्टर एंन अलीगंज, बदरू खेड़ा, h.a.l., कॉलोनी ,विकासखंड, चिनहट, ओमेक्स सिटी, कानपुर रोड, अलीगंज ,आशियाना, जयति खेड़ा, मड़ियाओं ,नदवा कॉलेज कैंपस लखनऊ में पाए गए इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कोर्स रिडक्शन तथा शिक्षा प्रदान की गई तथा नगर निगम क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान एवं व्यापक सफाई व्यवस्था कराए जाने हेतु सूचित किया गया।

Home / Lucknow / राजधानी के इन स्कूलों में मिला डेंगू का लार्वा और फिर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो