scriptअब इस रेलवे ट्रैक पर तेज गति से दौड़ेगी ट्रेन, जीएम ने किया स्पीड का परीक्षण | gm northern railway ashwini choubey visited lucknow-kanpur section | Patrika News
लखनऊ

अब इस रेलवे ट्रैक पर तेज गति से दौड़ेगी ट्रेन, जीएम ने किया स्पीड का परीक्षण

जीएम मानक नगर-अमौसी-पिपरसंड रेल सेक्शन पर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की गति सीमा से चलने वाली तीव्रगामी रेलगाड़ी के परीक्षण में शामिल हुए।

लखनऊFeb 03, 2018 / 11:28 am

Laxmi Narayan

railway news
लखनऊ. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने गोमती एक्सप्रेस के लिए चिन्हित नये डिब्बों “शान-ए-अवध” का अवलोकन किया। लखनऊ स्थित कोच केयर सेन्टर द्वारा मौजूदा मिड-लाइफ कोचों में सुधार करके उन्हें और आरामदायक बनाया गया है। मार्ग के विभिन्न्‍ा स्टेशनों पर ट्रैक टैम्पिंग मशीनों, आपातकालीन समय में राहत कार्य के लिए पहुँचने वाले रेल-कम-रोड व्हीकल के साथ-साथ इंफ्रारैड हॉट डिटैक्टर डिवाइस, बायो-टॉयलट मॉड़ल, संरक्षा यूटिलिटी मॉडल जैसी मशीनों और परिचालन उपकरणों का निरीक्षण किया।
यह भी पढें – अब लखनऊ से गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए सीधी बस सेवा

जीएम ने किया निरीक्षण

जीएम मानक नगर-अमौसी-पिपरसंड रेल सेक्शन पर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की गति सीमा से चलने वाली तीव्रगामी रेलगाड़ी के परीक्षण में शामिल हुए। इस रेल सेक्शन पर 28 पुल 6 समपार और 10 मोड़ हैं । हरौनी, अजगैन, उन्नाव, कानपुर ब्रिज लेफ्ट बैंक, पिपरसंड और मानक नगर स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने लक्ष्यबद्ध ट्रैक ले-आउट, मोड़, पुलों के ढाँचे इत्यादि का निरीक्षण करने के साथ-साथ मार्गस्त सेक्शनों पर ट्रैक दलों के साथ बातचीत की।
यह भी पढें – सीपीएम ने जलाया पुतला, बजट को बताया – जुमलेबाज बजट

रेलवे के अफसर रहे मौजूद

मार्ग में मीडिया के साथ बातचीत करके उन्हें चल रहे मौजूदा रेल विकास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश चौबे ने लखनऊ-कानपुर रेल सेक्शन का निरीक्षण किया । उनके साथ उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ मंडल अधिकारी उपस्थित थे ।
यह भी पढेंयूपी से गुजरेंगी 10 स्पेशल ट्रेनें, टिकट नहीं मिला तो इनमें कराएं रिजर्वेशन

कर्मचारी संगठनों ने बताई समस्या

रेलवे दौरे पर पहुंचे जीएम को कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। कर्मचारियों को रेलवे जीएम ने उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया ।

Home / Lucknow / अब इस रेलवे ट्रैक पर तेज गति से दौड़ेगी ट्रेन, जीएम ने किया स्पीड का परीक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो