scriptयूपी से 914 ट्रेनों को हरी झंडी, बुधवार और गुरुवार को चलेंगी 258 ट्रेनें | green signal to 914 trains from uttar pradesh | Patrika News
लखनऊ

यूपी से 914 ट्रेनों को हरी झंडी, बुधवार और गुरुवार को चलेंगी 258 ट्रेनें

विभिन्न राज्यों और दूसरे शहरों के श्रमिकों को उनके गृह जनपद पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश से 914 ट्रेनों को हरी झंडी दी गई है

लखनऊMay 19, 2020 / 05:40 pm

Karishma Lalwani

यूपी से 914 ट्रेनों को हरी झंडी, बुधवार और गुरुवार को चलेंगी 258 ट्रेनें

यूपी से 914 ट्रेनों को हरी झंडी, बुधवार और गुरुवार को चलेंगी 258 ट्रेनें

लखनऊ. लॉकडाउन (Lockdown) में इंडियन रेलवे ने प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान पहुंचाने की कवायद तेज कर दी है। विभिन्न राज्यों और दूसरे शहरों के श्रमिकों को उनके गृह जनपद पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश से 914 ट्रेनों को हरी झंडी दी गई है। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि अभी तक लगभग 656 ट्रेनें आ चुकी हैं, इनमें लगभग 8 लाख 52 हजार प्रवासी कामगार और श्रमिक आ चुके हैं, मंगलवार को 90 और ट्रेनें आई हैं। इसके अलावा अन्य 258 ट्रेनों को हरी झंडी दी गई है, जो कि बुधवार और गुरुवार से चलेंगी।
बता दें कि 1 मई से लेकर अब तक रेलवे ने 1,414 श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाई हैं। इसमें महाराष्ट्र से 266 ट्रेन चलाई गईं है व 37 और चलाए जाने की प्रक्रिया में हैं। पंजाब से 188, कर्नाटक से 89, तमिलनाडु से 61, तेलंगाना से 58, राजस्थान से 54, हरियाणा से 41 और उत्तर प्रदेश से 38 ट्रेन चलाई गईं। लगभग 18.5 लाख प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया है। रेलवे के अनुसार, लगभग 116 ट्रेनें और चलाए जाने की योजना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो