27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वास्थ्य विभाग का औचक निरीक्षण अभियान जारी, डॉक्टरों का कटा वेतन

अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकारी सामुदायिक केन्द्रों की दशा सुधारने के लिए औचक निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

Pali City

image

Rohit Singh

Dec 03, 2015


लखनऊ.
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की बदतर स्थिति के कारण ही राजधानी के बड़े अस्पतालों में जबरदस्त भीड़ होती है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकारी सामुदायिक केन्द्रों की दशा सुधारने के लिए औचक निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सीएमओ की टीम ने गुरुवार को किला मोहम्दी पीएचसी का निरीक्षण किया। जिसके बाद सीएमओ ने सारे स्टाफ और डॉक्टरों को नोटिस जारी किया है।


इसके साथ ही टीम ने एक सीएचसी समेत दो पीएचसी का भी औचक निरीक्षण किया। यहां पर भी अधिकारियों को कदम कदम पर लापरवाही मिली। डॉक्टर और नर्स के ड्यूटी पर लेट आने की वजह से सबका एक दिन का वेतन रोक दिया गया है।


गौरतलब है कि 52 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों पर डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बेहतर इलाज मिलने की हकीकत जानने के लिए सीएमओ डॉ.एसएनएस यादव के आदेश पर बुधवार से डिप्टी सीएमओ डॉ.एपी सिहं और डॉ.डीके चौधरी की टीम ने यहां दौरा किया तो अस्पताल में लापरवाही की पोल खुल गई।


बीते दिन किला मोहम्दी पीएचसी पर टीम को ताला लटका मिला था। अधिकारियों की पड़ताल पर क्षेत्रवासियों ने पीएचसी को दस बजे के बाद खुलने की बात कही थी। इसके बाद टीम ने पूरे पैरा मेडिकल स्टॉफ का वेतन काटते हुए सबको सुधरने की चेतावनी भी दी थी, लेकिन वरिष्ठï अधिकारियों की चेतावनी का डॉक्टरों पर कोई असर नहीं दिखा।


निरीक्षण के दूसरे दिन सुबह ठीक आठ बजे सीएमओ समेत डिप्टी सीएमओ डॉ.सिंह और डॉ. चौधरी ने दोबारा किला मोहमदी पीएचसी पहुंचे तो डॉक्टर और स्टॉफ गायब थे। हालांकि अधिकारी के निरीक्षण की सूचना मिलते ही जैसे-तैसे डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स और स्वीपर ड्यूटी पर पहुंच गए, लेकिन वह सब सरकारी यूनिफार्म में नहीं थे। इनके लेट आने और सिविल ड्रेस होने के कारण अधिकारी ने सबकी जमकर फटकार लगायी और इनको लास्ट वॉर्निंग देकर चले गए।


इसके बाद सीएमओ और डॉ.सिंह ने चंदननगर सीएचसी का निरीक्षण किया तो वहां 9 बजे तक अस्पताल प्रभारी समेत कई कर्मचारी गायब मिले। सीएमओ ने फोन द्वारा डॉक्टर को फटकार लगाते हुए जल्दी अस्पताल पहुंचने का आदेश दिया।। पैरामेडिकल स्टॉफ की इस लापरवाही को देखते हुए टीम ने सबका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया। वहीं, डॉ. चौधरी सहित उनकी टीम ने अजादनगर पीएचसी का निरीक्षण किया तो उन्हें कदम-कदम पर गंदगी मिली।


टीम ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को डांट लगाते हुए तुरंत अस्पताल में सफाई व्यवस्था सुचार रूप से शुरु करा दी। साथ ही अस्पताल में मौके पर लैब टेक्नीशियन गायब मिला। टीम ने लैब टेक्नीशियन के संबंध में पूछताछ की तो अस्पताल के कोर्ई भी कर्मचारी सटीक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद एलटी का नाम नोट कर के टीम वहां से रवाना हो गई।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

Pali City

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग