निरीक्षण के दूसरे दिन सुबह ठीक आठ बजे सीएमओ समेत डिप्टी सीएमओ डॉ.सिंह और डॉ. चौधरी ने दोबारा किला मोहमदी पीएचसी पहुंचे तो डॉक्टर और स्टॉफ गायब थे। हालांकि अधिकारी के निरीक्षण की सूचना मिलते ही जैसे-तैसे डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स और स्वीपर ड्यूटी पर पहुंच गए, लेकिन वह सब सरकारी यूनिफार्म में नहीं थे। इनके लेट आने और सिविल ड्रेस होने के कारण अधिकारी ने सबकी जमकर फटकार लगायी और इनको लास्ट वॉर्निंग देकर चले गए।