scriptघायलों की फौरन मदद करेगा ‘हेल्प मी डियर’ ऐप, आज ही ऐसे करें इन्स्टॉल | help me dear app developed by dr ram manohar lohiya hospital lucknow | Patrika News
लखनऊ

घायलों की फौरन मदद करेगा ‘हेल्प मी डियर’ ऐप, आज ही ऐसे करें इन्स्टॉल

डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सकों ने एक खास ऐप तैयार किया है, जो रेल और सड़क हादसों के घायलों की तत्काल मदद करेगा

लखनऊJun 18, 2018 / 03:54 pm

Hariom Dwivedi

help me dear mobile app

घायलों की फौरन मदद करेगा ‘हेल्प मी डियर’ ऐप, आज ही ऐसे करें इन्स्टॉल

लखनऊ. राजधानी के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सकों ने एक खास ऐप तैयार किया है, जो रेल और सड़क हादसों के घायलों की तत्काल मदद करेगा। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी इस ऐप की खूब तारीफ की है। ‘हेल्प मी डियर’ नामक इस ऐप को प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड किया जा सकता है।
रेल-सड़क हादसों में घायल यात्रियों की पहचान करने के लिये डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सकों ने ‘हेल्प मी डियर’ नामक मोबाइल ऐप विकसित किया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ‘हेल्प मी डियर’ ऐप से रेल व सड़क दुर्घटना में घायल या फिर जहरखुरानी के शिकार लोगों की पहचान आसानी से की जा सकेगी और उनकी मदद भी की जा सकेगी।
डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विनोद कुमार आर्य ने इस खास मोबाइल ऐप को तैयार किया है। उनका कहना है कि अभी तक सड़क और रेल हादसों में घायल हुए व्यक्तियों या फिर जहरखुरानी के बाद बेहोश लोगों की पहचान में खासी दिक्कत आती थी, लेकिन इस मोबाइल ऐप की मदद से अब उनकी पहचान करना बहुत आसान हो जाएगा।
मेले में गुम बच्चों की भी हो सकेगी पहचान
लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने कहा कि यह मोबाइल ऐप लोगों के लिए काफी कारगर साबित होगा। इस ऐप के जरिये जहां हादसे में घायल लोगों को मदद मिलेगी, वहीं भीड़ या फिर मेले में गुम हुए बच्चों की भी पहचान हो सकेगी। साथ ही ‘हेल्प मी डियर’ ऐप से सफर में लोगों का छूटा सामान भी मिल सकेगा।
क्या करना होगा
डॉ. विनोद कुमार आर्य ने बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिये सबसे पहले मोबाइल के प्ले स्टोर से ‘हेल्प मी डियर’ ऐप डाउनलोड कर इन्स्टॉल करना होगा। पीड़ित व्यक्ति की फोटो अपलोड करते ही इस ऐप का इस्तेमाल कर रहा व्यक्ति फोटो से संबंधित व्यक्ति को पहचान लेगा। उसे ऐप के जरिये ही अपडेट मिल जाएगी कि अमुक व्यक्ति की फोटो कब और कहां अपलोड की गई है। इस तरह वह आसानी से संबंधित व्यक्ति से संपर्क कर सकता है।
चिकित्सा मंत्री बोले
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोई भी अनहोनी होने पर ‘हेल्प मी डियर ऐप’ पर उसकी फोटो डाली जाएगी। फोटो डालते ही इस ऐप पर डेट, टाइम और प्लेस खुद-ब-खुद दिखने लगेगा। इससे वह व्यक्ति जहां भी होगा, उसकी पहचान आसानी से हो सकेगी। ऐसे में संबंधित व्यक्तियों से घर बैठे ही संपर्क हो सकेगा।

Home / Lucknow / घायलों की फौरन मदद करेगा ‘हेल्प मी डियर’ ऐप, आज ही ऐसे करें इन्स्टॉल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो