IMD Rainfall Alert: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में जोरदार बरसात शुरू हो गयी है कही पर धूप के बाद अचानक बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 4-5 दिनों में झमाझम बारिश होने की संभावना है।
Weather forecast उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है । भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उत्तर भारत के हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। IMD के मुताबिक यूपी की राजधानी लखनऊ, सीतापुर, हरदोई समेत कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखी जा रही हैं।लखनऊ में 5 दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इधर भारी बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के कारण कई क्षेत्र जलमग्न भी हो गए है।
इन जिलों में खूब बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में यूपी के सभी हिस्सों में खूब बारिश होने की संभावना है। लखनऊ, बरेली, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, मऊ, बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजियाबाद, नोएडा, संत कबीर नगर, गोरखपुर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
IMD ने मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में कल से येलो अलर्ट जारी किया गया है। गोरखपुर,देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज ,ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, बिजनौर, रामपुर,अमरोहा, संभल, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,शामली, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर एवं चंदौली जिले में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना