scriptIndian Railway ने 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया इस मेमू ट्रेन का परिचालन | Indian Railway Provides Facilities for Passengers | Patrika News
लखनऊ

Indian Railway ने 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया इस मेमू ट्रेन का परिचालन

गाड़ी संख्या 64214 कल्यानपुर से समय 17:45 बजे प्रस्थान कर शाम 19:34 बजे मानक नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

लखनऊJul 21, 2017 / 09:19 pm

Laxmi Narayan

indian railway

indian railway

लखनऊ. रेल प्रशासन ने परिचालन सम्बन्धी कारणों से प्रायोगिक तौर पर गाड़ी संख्या 64214/64213 कल्यानपुर–लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेमू को दिनांक 14 जुलाई 2017 से 20 जुलाई 2017 तक चलाने का निर्णय लिया था। इस ट्रेन को मानक नगर रेलवे स्टेशन तक चलाया जा रहा। रेलवे ने इस ट्रेन के परिचालन की समय सीमा को 14 दिनों के लिये और बढ़ा दिया है। अब यह ट्रेन दिनांक 21 जुलाई 2017 से 03 अगस्त 2017 के मध्य मानक नगर रेलवे स्टेशन तक चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 64214 कल्यानपुर से समय 17:45 बजे प्रस्थान कर शाम 19:34 बजे मानक नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 64213 लखनऊ- कानपुर सेंट्रल मेमू ट्रेन मानकनगर रेलवे से समय शाम 20:35 बजे रवाना होगी। दोनों दिशाओं से ट्रेनों के आवागमन के दौरान बीच में पड़ने वाले स्टेशनों पर ट्रेनों के पहुंचने और यहाँ से रवाना होने के समय में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो