scriptजस्टिस रंजन गोगोई आज शहर में, जानिए क्या होगा खास | Justice Ranjan Gogoi in Lucknow today | Patrika News
लखनऊ

जस्टिस रंजन गोगोई आज शहर में, जानिए क्या होगा खास

जस्टिस रंजन गोगोई आज शहर में, लेंगे बड़ा फैसला

लखनऊJan 14, 2018 / 01:00 pm

Ruchi Sharma

Justice Ranjan Gogoi

Justice Ranjan Gogoi

लखनऊ. आजादी के बाद देश में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हलचल मचा दी। उन्हीं जजों में से एक जस्टिस रंजन गोगोई रविवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित मध्य जोन की प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी में शिरकत करेंगे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के 4 वरिष्ठ जजों जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस मदन लोकुर, जस्टिस कुरियन जोसेफ, जस्टिस रंजन गोगोई ने मीडिया से मुखातिब होकर प्रशासनिक अनियमितताओं के आरोप लगाए ।
यह भी पढ़ें

शिक्षा मित्र संघ ने योगी सरकार से की ये बड़ी मांग, मानदेय को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

यह भी पढ़ें

Lohri 2018 : धूमधाम से शुरू हुई लोहड़ी की तैयारी, इस परिवार के लिए खास बन गया ये त्यौहार

ये लोग रहेंगे मौजूद

इस कार्यक्रम में जस्टिस गोगोई के अलावा इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस दिलीप बी भोसले, इलाहाबाद हाई कोर्ट व इसकी लखनऊ बेंच के समस्त न्यायमूर्तिगण, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति एवं अन्य आला न्यायिक अफसर मौजूद रहेंगे ।
यह भी पढ़ें

आसाराम मामले पर बड़ी खबर: गवाह की हत्या करने वाले अारोपी को लाया गया लखनऊ केजीएमसी

यह भी पढ़ें

किशोर की हत्या से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस हत्या का सुराग लगा पाने में नाकाम-

ये होगी चर्चा

जस्टिस रंजन गोगोई इस संगोष्ठी में आम जन तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए चर्चा की जाएगी ।

यह भी पढ़ें

11 जनवरी मामला: 55 लोगों की मौतों का कौन जिम्मेदार, आज भी रोती हैं यहां की विधवाएं

मीडिया से दूरी ही रखते हैं जज

बता दें कि पहली बार मीडिया के सामने आए इन जजों की यह बातचीत अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक है । आमतौर पर जज मीडिया से दूरी बनाकर रखते हैं और सार्वजनिक तौर पर न्यायपालिका का पक्ष चीफ जस्टिस ही रखते रहे हैं ।

Home / Lucknow / जस्टिस रंजन गोगोई आज शहर में, जानिए क्या होगा खास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो