scriptलालगंज में आज निकली कलश यात्रा | kalash yatra lucknow aliganj | Patrika News
लखनऊ

लालगंज में आज निकली कलश यात्रा

बंदी माता मंदिर का सात दिवसीय वार्षिक समारोह आज से

लखनऊJul 26, 2019 / 08:57 pm

Ritesh Singh

kalash yatra lucknow aliganj

लालगंज में आज निकली कलश यात्रा

लखनऊ। मनकामेशवर मंंदिर डालीगंज में स्थित प्राचीन श्री बंदी माता मंदिर के वार्षिक उत्सव के अवसर पर सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा रासलीला व संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। श्री बंदी माता अखाड़ा समिति की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत 27 जुलाई शनिवार को प्रातः 10:00 बजे कलश यात्रा के साथ होगी। समापन 2 अगस्त को भंडारे के साथ होगा।
समिति के अध्यक्ष महंत देवेंद्र पुरी महाराज ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को कलश यात्रा से होगी। कलश यात्रा सुबह 10:00 बजे बंदी माता मंदिर से प्रारंभ होकर जोशी टोला, बाबूगंज, पन्ना लाल रोड, डालीगंज लल्लू मल घाट, मनकामेशवर मंंदिर, लम्बेश्वर मंदिर, नेहरू नगर होते हुए कार्यक्रम स्थल यज्ञ मंडप में विसर्जित होगी।
शोभायात्रा में विधायक डॉक्टर नीरज बोरा मनकामेशवर मंंदिर वार्ड के सभासद रंजीत देखा रोशनी पूर्व सभासद रंजीत सिंह, योग गुरु डॉ भरत ठाकुर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। देवेंद्र पुरी महाराज ने बताया कि कलश यात्रा व सप्तचंडी महायज्ञ का उद्घाटन जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर बाल योगी अर्जुन पुरी जी महाराज करेंगे।

Home / Lucknow / लालगंज में आज निकली कलश यात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो