नौ लाख पशुपालकों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का लक्ष्य इस संबंध में डॉ. एसके सिंह, निदेशक पशुपालन ने कहा कि पहले चरण में 15 नवंबर से 15 फरवरी तक लखनऊ समेत सूबे के सभी जिलों नौ लाख पशुपालकों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का लक्ष्य है। केंद्र सरकार की इस पहल से खेती करने वाले किसानों की भांति पशुपालकों को भी कम ब्याज पर ऋण मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें: वाराणसी के लिए रोजाना चलेंगी यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें ये भी पढ़ें: यूपी में योगी सरकार गायों के लिए शुरू करेगी एम्बुलेंस सेवा, सभी में एक डॉक्टर और दो स्टाफ