scriptLok Sabha Election Date Announced: यूपी की 80 सीटों पर कब पड़ेगे वोट और कितने चरणों में होगा मतदान? | lok Sabha Election date announced how many phases will voting be held on 80 loksabha seats of UP | Patrika News
लखनऊ

Lok Sabha Election Date Announced: यूपी की 80 सीटों पर कब पड़ेगे वोट और कितने चरणों में होगा मतदान?

Lok Sabha Election Date Announced: लोकसभा चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं यूपी में चुनाव कब होंगे और कितने चरणों में मतदान होंगे?

लखनऊMar 16, 2024 / 04:00 pm

Anand Shukla

Lok Sabha Election Date Announced

Lok Sabha Election Date Announced

Lok Sabha Election Date Announced: 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने शनिवार दोपहर चुनावी तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता (Code Of Counduct) भी लागू हो गई है। 543 सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होगा और 7 जून को नतीजे आएंगे। वहीं, आयोग ने कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने की भी घोषणा की है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे देश की नजर उत्तर प्रदेश पर होती है। उत्‍तर प्रदेश जनसंख्‍या के आधार पर देश का सबसे बड़ा राज्‍य है। राज्‍य में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं। यही कारण है कि देश की राजनीति, खासकर केंद्र की सरकार के लिहाज से यूपी अहम राज्‍य है। प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व में भाजपा की सरकार है। हालांकि, अखिलेश यादव के नेतृत्‍व वाली समाजवादी पार्टी, मायावती की बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस राज्‍य की महत्‍वपूर्ण राजनीतिक पार्टी हैं।
_loksabha_election_date_announced.jpg
यूपी की 80 लोकसभा सीटें पर 7 चरणों में मतदान होंगे। 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होंगे।

19 अप्रैल- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (SC) , मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत।
26 अप्रैल- अमरोहा, मेरठ, बागपत,गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (SC), अलीगढ़, मथुरा

7 मई- संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली,

13 मई- शाहजहांपुर (SC), लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच।
20 मई- मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा।

25 मई- सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (SC), आजमगढ, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही।
1 जून- महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (SC), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज (SC)।

ece_1.jpg
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं। इनमें 63 सीटें अनारक्षित हैं जबकि 17 सीटें एससी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। राज्य में वाराणसी, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी मैनपुरी, आजमगढ़, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर वीआईपी सीटें हैं।

चुनाव आयोग का ओर से अभी तक यूपी के मतदाताओं को लेकर जानकारी नहीं आई है। राज्य में हुए 2022 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 15,02,84005 था। इनमें से 24,03,296 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के थे। पुरुष मतदाता कुल 8,04,52,736 थे जबकि महिलाओं की संख्या 6,98,22,416 थी. प्रदेश में कुल 8853 थर्ड जेंडर के वोटर थे।

Home / Lucknow / Lok Sabha Election Date Announced: यूपी की 80 सीटों पर कब पड़ेगे वोट और कितने चरणों में होगा मतदान?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो