लखनऊ

सीएम योगी का सपना हुआ सच, यूपी की सड़कें अब देगी इम्यूनिटी की डोज

175 सड़कें को योगी सरकार बना रही हर्बल रोड

2 min read
Oct 09, 2020
सीएम योगी का सपना हुआ सच, यूपी की सड़कें अब देगी इम्यूनिटी की डोज

लखनऊ. अब यूपी की सड़कों से इम्यूनिटी की डोज मिलेगी। और यहां से गुजरने वाली हवाएं शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएगी। कोरोना ने यूपी की जनता, प्रशासन और सरकार को स्वच्छ हवा और इम्यूनिटी का महत्व समझा दिया। इस से सबक लेते हुए योगी सरकार ने एक बड़ी पहल की। प्रदेश में 175 हर्बल सड़कों का निर्माण कराया। जिसके दोनों तरफ 30 प्रजातियों के हर्बल और आयुर्वेदिक पौधे सड़कों के किनारे लगाए गए हैं। राज्य के 18 मंडलों के जिलों में हर सड़क को हर्बल सड़कों के रूप में विकसित किया गया है। और जहां कहीं काम अभी अधूरा है उसे तेजी से पूरा किया जा रहा है।

पीडब्ल्यूडी ने पूरा किया सीएम का सपना :- जनता की इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने तत्काल एक योजना बनाई। जिसके तहत हर्बल सड़कों का निर्माण कराने की एक रणनीति बनाई। और सीएम योगी के इस सपने को साकार करने के लिए पीडब्ल्यूडी का जिम्मेदारी सौंपी गई। पायलट प्रोजेक्ट के तहत सूबे के 18 मंडलों के जिलों में एक सड़क को हर्बल सड़क के रूप में विकसित किया गया है। बात सीएम के सपने की थी तो परियोजना को पीडब्ल्यूडी ने निर्धारित समय के भीतर पूरा कर लिया।

30 प्रजातियों के 38,000 पौधे :- यूपी सरकार का दावा है इन हर्बल सड़क से प्रदेश की हवा में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। हर्बल सड़क के दोनों तरफ पीपल, नीम, तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा, मेंथा, नींबू घास, भृंगराज, मुई, आंवला, ब्राह्मी, तुलसी, अनंतमूल, द्वारपाल, हल्दी और अन्य आयुर्वेदिक और हर्बल पौधों की 30 प्रजातियों के 38,000 से अधिक पौधे लगाए गए हैं।

बताया जा रहा है कि, सरकार की कोशिश रहेगी कि हर जिले में कम से कम दो हर्बल सड़कें बनाई जाएंगी, जहां ये पौधे दवाओं के लिए कच्चा माल प्रदान करेंगे और भूमि के कटाव को रोकने में भी मदद करेंगे। पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नितिन गोकरन ने कहा कि हर्बल पौधे से हमें बीमारियों का मुकाबला करने में मदद म‍िलेगी। साथ ही इन हर्बल सड़कों पर यात्रा करने वालों की इम्‍युन‍िटी भी मजबूत होगी। यह योजना दो तरह से विकास में मदद करेगी। क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को सुनिश्चित करेगी और जैव विविधता को बढ़ावा देने के साथ औषधीय लाभ लाएगी।

हर्बल सड़कें बनीं :- पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव ने कहाक‍ि, कुछ प्रमुख सड़कें जिन्हें हर्बल सड़कों में बदल दिया गया है, उनमें चंद्रिका देवी-बीकेटी कुम्हारनवा मार्ग, गोरखपुर-देवरिया बाईपास, प्रयागराज-मिर्जापुर रोड, आगरा-अचनेरा रोड, अलीगढ़-सिद्धार्थ रोड, कप्तानगंज-महराजगंज रोड, पंचकोसी मार्ग अयोध्या, गोंडा-बहराइच मार्ग, झांसी-उन्नाव सड़क और मुरादाबाद-लखनऊ राजमार्ग शामिल हैं।

Updated on:
09 Oct 2020 06:29 pm
Published on:
09 Oct 2020 06:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर