scriptयूपी में कोरोना वायरस संक्रमण की खतरनाक स्थिति, दूसरे राज्यों से यूपी आ रहे लोगों को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य की अहम सलाह | Lucknow Coronavirus Dangerous Other states UP coming Important advice | Patrika News
लखनऊ

यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण की खतरनाक स्थिति, दूसरे राज्यों से यूपी आ रहे लोगों को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य की अहम सलाह

कम से कम सात से 10 दिनों तक घर पर ही रहें। और कोविड टेस्ट (Coronavirus test) जरूर कराया : अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद

लखनऊApr 08, 2021 / 10:11 am

Mahendra Pratap

यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण की खतरनाक स्थिति, दूसरे राज्यों से यूपी आ रहे लोगों को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य की अहम सलाह

यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण की खतरनाक स्थिति, दूसरे राज्यों से यूपी आ रहे लोगों को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य की अहम सलाह

लखनऊ. यूपी में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए दूसरे राज्यों से यूपी आ रहे लोगों को सलाह (Coronavirus Important advice) देते हुए अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने कहाकि, कम से कम सात से 10 दिनों तक घर पर ही रहें। और कोविड टेस्ट जरूर कराया।
उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमित 6023 नए रोगी मिले। साथ ही कोरोना वायरस संक्रमित 40 मरीजों की मौत हो गई। इतनी बड़ी संख्या इससे पहले 13 सितंबर, 2020 को 6,239 मरीज मिले थे। 11 सितंबर, 2020 को अब तक एक दिन में सबसे अधिक कोरोनावायरस संक्रमित मरीज 7,103 मिले थे। पिछले 24 घंटे में 1.86 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।
लखनऊ इस वक्त सबसे खतरनाक स्थिति में है। कोरोनावायरस के नए मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। लखनऊ में बुधवार को सबसे ज्यादा 1333 रोगी मिले। राजधानी में इस वक्त सबसे ज्यादा कुल 8,852 रोगी हैं। अब तक प्रदेश में कुल 6.34 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 6.04 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट घटकर 95.4 फीसद हो गया है।
यूपी में कोरोनावायरस मरीजों की इस वक्त कुल एक्टिव संख्या 31,987 है। इन मरीजों में से 18,679 रोगी होम आइसोलेशन पर हैं, जबकि 668 मरीज प्राइवेट अस्पताल, और बाकी कोरोना के सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं।

Home / Lucknow / यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण की खतरनाक स्थिति, दूसरे राज्यों से यूपी आ रहे लोगों को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य की अहम सलाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो