scriptLucknow Itaunja Truck collided tractor trolley 50 people drowned in pond four died | लखनऊ के इटौंजा में मुंडन कराने जा रही ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ने मारी टक्कर, 50 लोग तालाब में डूबे, 9 की मौत | Patrika News

लखनऊ के इटौंजा में मुंडन कराने जा रही ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ने मारी टक्कर, 50 लोग तालाब में डूबे, 9 की मौत

locationलखनऊPublished: Sep 26, 2022 01:19:19 pm

लेकिन सभी के मंगलगान पर ट्रक चालक की लापरवाही भारी पड़ गई। इटौंजा के असनहा गद्दीपुरवा में तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली में बैठे करीब 50 लोगों तालाब में डूब गए। 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 36 जख्मी हैं।

 

लखनऊ के इटौंजा में मुंडन कराने जा रही ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ने मारी टक्कर, 50 लोग तालाब में डूबे, चार की मौत
लखनऊ के इटौंजा में मुंडन कराने जा रही ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ने मारी टक्कर, 50 लोग तालाब में डूबे, चार की मौत
नवरात्र के पहले दिन बेटे का मुंडन संस्कार करने के लिए ट्रैक्टर ट्राली पर बैठ खुशी के साथ गीत गाते हुए इटौंजा के ऊनई देवी मंदिर जा रहे थे। अचानक खुशी काफूर हो गई। इटौंजा के असनहा गद्दीपुरवा में तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई। ट्रैक्टर ट्राली में बैठे करीब 50 लोगों तालाब में डूब गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और साथ में आए गोताखोरों व स्थानीय लोगों की मदद से 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। साथ ही चार शव भी बाहर निकाले गए हैं। वैसे अब तक 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 36 जख्मी हैं। अभी बाकी की तलाश की जा रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.