scriptरेलकर्मियों के लिए नई व्यवस्था, इन सभी को नहीं मिलेगा रात्रिकालीन ड्यूटी भत्ता | Lucknow railway employee Night duty allowance new Rule | Patrika News
लखनऊ

रेलकर्मियों के लिए नई व्यवस्था, इन सभी को नहीं मिलेगा रात्रिकालीन ड्यूटी भत्ता

रेलवे कुछ कर्मचारियों के लिए यह खबर अच्छी हो सकती है तो कुछ के लिए नाराजगी भरी। रेलवे बोर्ड ने रात्रिकालीन ड्यूटी भत्ते पर नया फैसला लिया है।

लखनऊOct 02, 2020 / 10:31 am

Mahendra Pratap

रेलकर्मियों के लिए नई व्यवस्था, इन सभी को नहीं मिलेगा रात्रिकालीन ड्यूटी भत्ता

रेलकर्मियों के लिए नई व्यवस्था, इन सभी को नहीं मिलेगा रात्रिकालीन ड्यूटी भत्ता

लखनऊ. रेलवे कुछ कर्मचारियों के लिए यह खबर अच्छी हो सकती है तो कुछ के लिए नाराजगी भरी। रेलवे बोर्ड ने रात्रिकालीन ड्यूटी भत्ते पर नया फैसला लिया है। अब नए नियमानुसार जिन रेल कर्मचारियों का मूल वेतन 43,600 रुपए है या इससे कम है, अब केवल उसी को रात्रिकालीन ड्यूटी भत्ता दिया जाएगा। बाकी को रात्रिकालीन ड्यूटी भत्ता नहीं मिलेगा। इससे पूर्व इस तरह कोई रोक नहीं थी।
रेलवे बोर्ड के इस नई व्यवस्था के लागू होने के बाद लोको पायलट, टिकट चेकिंग कर्मी, गार्ड, स्टेशन मास्टर आदि नाइट ड्यूटी भते के बाहर होंगे। इस आदेश को संज्ञान में लेते हुए नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन लखनऊ मंडल के मंडल मंत्री आरके पांडे ने बताया कि रेल कर्मचारी इस फैसले का विरोध करेंगे। यह फैसला उचित नहीं है। रात्रिकालीन ड्यूटी भत्ता सभी रेल कर्मचारियों का हक है और हम इसको लेने की मांग बोर्ड से करेंगे। उम्मीद है कि सरकार हमारी मांग को स्वीकार कर ले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो