scriptयूपी में कोरोना वायरस पर लगाम, बीते 24 घंटे में सिर्फ 2402 कोरोना पॉजिटिव केस मिले | Lucknow UP Corona virus update CM Yogi Bearing Case less Death increas | Patrika News
लखनऊ

यूपी में कोरोना वायरस पर लगाम, बीते 24 घंटे में सिर्फ 2402 कोरोना पॉजिटिव केस मिले

UP Corona virus update – पर मौत में नहीं हुआ सुधार, 159 की मौत – सीएम योगी की मेहनत लाई रंग

लखनऊMay 29, 2021 / 10:43 am

Mahendra Pratap

यूपी में कोरोना वायरस पर लगाम, बीते 24 घंटे में सिर्फ 2402 कोरोना पॉजिटिव केस मिले

यूपी में कोरोना वायरस पर लगाम, बीते 24 घंटे में सिर्फ 2402 कोरोना पॉजिटिव केस मिले

लखनऊ. UP Corona virus update कोरोना वायरस संक्रमण पर यूपी सरकार ने लगाम लगा दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Bearing) और उनकी टीम-9 के फार्मूले और सख्ती की वजह से यूपी में शुक्रवार को बीते 24 घंटें में सिर्फ 2402 पॉजिटिव केस (Corona virus Case less) मिले हैं। पर मौत का आंकड़ा थमने (Corona virus Death increased ) का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमण से 159 की मौत हो गई है। राजधानी लखनऊ में 172 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं तो नौ लोगों की मौत हुई है।
लखनऊ पुलिस ने पकड़ा अरबों रुपए की कीमत का कैलि‍फोर्नियम, आठ गिरफ्तार

प्रदेश के दो जिलों में कोई केस नहीं :- यूपी में इस वक्त कुल एक्टिव केस 52244 हैं। नए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के दो जिलों में कोई केस नहीं हैं। 16 जिलों में सिंगल डिजिट में केस हैं और 53 जिलों में डबल डिजिट में केस हैं। सिर्फ चार जिलों में सैंकड़ा में केस हैं। प्रदेश में अब कोरोना वायरस संक्रमण की रिकवरी दर बढ़कर 95.70 प्रतिशत हो गई है।
अब तक यूपी में 4.84 करोड़ टेस्ट :- यूपी में कोरोना के लगातार टेस्ट बढ़ाए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 3.58,407 लाख टेस्ट हुए, जिसमें से 1.48 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट हुए। अब तक उत्तर प्रदेश में 4.84 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।
आगरा में 12 संक्रमितों की मौत :- अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, लखनऊ में 172 नए संक्रमित सामने आए हैं तो नौ लोगों की मौत हुई है। मेरठ में 121 तथा आगरा में 21 नए संक्रमित मिले हैं। आगरा में 12 तो मेरठ में दस लोगों ने दम तोड़ा है।
यूपी में कुल 1,73,55,300 डोज :- अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1,39,48,710 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इसके साथ ही 34,06,590 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी गई है। अब तक कुल मिलाकर 1,73,55,300 डोज दी गई है। इसमें से युवाओं की संख्या 16.69 लाख है। सूबे में एक जून से वैक्सीनेशन का बड़ा अभियान चलाया जाएगा।

Hindi News/ Lucknow / यूपी में कोरोना वायरस पर लगाम, बीते 24 घंटे में सिर्फ 2402 कोरोना पॉजिटिव केस मिले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो