scriptदेर शाम कार से बाहर निकलीं मां-बेटी पड़ी मुसीबत में, अचानक एक युवक ने कार को अपना बताकर किया हंगामा | mother and daughter argument with man trying to escape with their car | Patrika News

देर शाम कार से बाहर निकलीं मां-बेटी पड़ी मुसीबत में, अचानक एक युवक ने कार को अपना बताकर किया हंगामा

locationलखनऊPublished: Feb 27, 2021 12:37:22 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को गोमती नगर के विभुती खंड स्थित समिट बिल्डिंग के पास देर रात हंगामा हो गया। दरअसल, सोनिया बत्ररा और मंजू बत्ररा नामक महिलाएं देर शाम किसी काम से बाहर निकली थीं।

देर शाम कार से बाहर निकलीं मां-बेटी पड़ी मुसीबत में, अचानक एक युवक ने कार को अपना बताकर किया हंगामा

देर शाम कार से बाहर निकलीं मां-बेटी पड़ी मुसीबत में, अचानक एक युवक ने कार को अपना बताकर किया हंगामा

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को गोमती नगर के विभुती खंड स्थित समिट बिल्डिंग के पास देर रात हंगामा हो गया। दरअसल, सोनिया बत्ररा और मंजू बत्ररा नामक महिलाएं देर शाम किसी काम से बाहर निकली थीं। वह अपनी कार से थीं। आरोप है कि इस बीच आदित्य साहू नामक युवक उनकी कार की चाबी लेकर भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान अपनी गाड़ी को किसी और युवक को ले जाते देख दोनों महिलाओं ने हंगामा किया। इस दौरान सोनिया को लड़ता देख पब्लिक भी युवक को ड्राइविंग सीट से उतरने का प्रयास करने लगी और दूसरी ओर से मंजू बत्ररा गाड़ी में बैठ गई। इससे युवक भाग नहीं सका। वहीं, जिस जगह हंगामा हो रहा था वहां से गुजर रहे संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) क्राइम नवीन अरोरा ने गाड़ी से उतरकर हंगामा शांत कराया।
बीच सड़क हंगामा

बीच सड़क में हंगामा व भीड़ देख जेसीपी ने रुककर गाड़ी के कागजात देखे, जो मंजू के नाम थे। वहीं गाड़ी लेकर भाग रहा युवक आदित्य ने कोई ठोस जवाब नहीं दे सका। हालांकि, उसके पास डुप्लिकेट चाभी मिली। मंजू ने बताया कि वह अपनी बेटी सोनिया के साथ विभूति खंड किसी काम से आई थी। वह युवक को नहीं जानती। युवक जबरन कार अपनी बता रहा था। वाहन संख्या यूपी 32 जेए 8111की ड्राइवर सीट पर बैठा उतरने को तैयार नहीं था। उधर हंगामा के चलते जाम लग गया। मौके पर पहुंची विभूति खंड चौकी इंचार्ज ने युवक को अपने साथ लेकर चली गई।
पुलिस करेगी जांच

जेसीपी ने आरोपी को पकड़ कर महिलाओं को विश्वास दिलाया कि युवक किसी कारण से कार लेकर भाग रहा था, उसकी पुलिस जांच करेगी। वहीं आदित्य ने बताया कि उसके मालिक संजय त्रिपाठी की गाड़ी इसी तरह है। उसके धोखे में बैठ गया था, लेकिन जेसीपी के कहने पर वह अपने मालिक से बता नहीं करा सका।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zlcga

ट्रेंडिंग वीडियो