25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेताजी का सैफई प्रेम और शिवपाल का बयान सोशल मडिया में विवाद

जन्मदिन समारोह में नेता जी की गैरहाज़िरी से पीएसपी की 9 दिसम्बर की लखनऊ रैली पर असर पड़ने की संभावनाएं  

4 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anil Ankur

Nov 23, 2018

mulayam

mulayam

अनिल के. अंकुर/ दिनेश शाक्य

लखनऊ/ इटावा। नेताजी मुलामय सिंह यादव के जन्म दिन को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में जारी हुई है जिसमें मुलायम सिंह यादव सैफई जाने की बात कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया में शिवपाल का सैफई में दिया गया बयान भी चर्चा में है।

पहले यह वीडियो जारी हुआ कि अखिलेश यादव और अन्य नेताओं व परिवार के साथ मुलायम सिंह यादव जन्म दिन मना रहे हैं। फिर उसी वीडियो में यह दिखाया गया कि मुलायम सिंह यादव बार बार सैफई जाने की बात कर रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि वहां भीड़ है। लेकिन इसके विपरीत एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें शिवपाल यादव ने नेताजी मुलायम सिंह के न आने के पीछे जो तर्क दिए वे चर्चा में हैं।

समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर अपने भाई शिवपाल सिंह यादव की ओर से सैफई में आयोजित किये गए समारोह में एन मौके पर ना आ कर करारा झटका दे दिया है । जब की नेता जी लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय में न केवल गए बल्कि वहाँ पर उन्होंने सपा को बढ़ाने की दिशा में जोरदार पैरवी भी की । मुलायम सिंह के इस कदम से शिवपाल सिंह की 9 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रस्तावित उनके नवगठित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की रैली पर भी असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है ।


असल में शिवपाल सिंह यादव ने अपने बड़े भाई और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन दिवस को लेकर के सैफई के मास्टर चंदगीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में विशाल दंगल का आयोजन किया हुआ था जिसमें मुलायम सिंह यादव के पहुंचने की पूरी पूरी संभावनाए जताई जा रही थी क्योंकि मुलायम सिंह यादव की तरफ से इस बात के संकेत भी दे दिए गए थे कि वह इस समारोह में अपर्णा यादव के साथ में हिस्सेदारी करने के लिए पहुंचेंगे लेकिन ऐन मौके पर मुलायम सिंह यादव ने सैफई आने का अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया इससे शिवपाल समर्थकों को बड़ा झटका लगा है नतीजे के तौर पर शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव के 9 को लेकर के खासी नाराजगी यह कहते हुए जताई है कि नेताजी चापलूसी और चुगलखोरो से घिरे हुए हैं । नेता जी को इस समारोह में आना चाहिए था लेकिन नेताजी इस समारोह में नहीं आए नेताजी चापलूसी और चुगलखोरो से सजग रहे ऐसी सलाह उन्होंने नेता जी को दे डाली ।
इस समारोह में नेताजी के ना पहुंचने को लेकर के शिवपाल सिंह यादव के समर्थको ओर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रशंसकों को खासा झटका लगा है क्योंकि अगर मुलायम सिंह यादव इस समारोह में हिस्सेदारी करने के लिए पहुंचते तो निश्चित है कि शिवपाल सिंह यादव का वजूद सैफई और इटावा के आसपास के इलाकों में व्यापक हो जाता लेकिन मुलायम सिंह यादव की गैर हाजिरी में उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया ।
ऐसा बताया जाता है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की ओर से मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर इस समारोह का आयोजन इसी मंशा के तहत किया गया था अगर मुलायम सिंह यादव इस समारोह में हिस्सेदारी करने के लिए पहुंचते तो निश्चित है कि इसका असर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर प्रभावी ढंग से पड़ता ।
अब जब मुलायम सिंह यादव अपने जन्मदिन समारोह में हिस्सेदारी करने के लिए नहीं पहुंचे हैं तो लोगों से यह बात भी कहते हुए सुनी गई है कि मुलायम सिंह यादव अपने भाई के मुकाबले बेटे के साथ में खड़े हुए हैं और वह समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ते हुए देखना चाहते है इसी कारण जन्मदिन समारोह से दूरी बना ली है ।
यहाँ बेहद जरूरी बात यह है कि मुलायम सिंह का सरकारी कार्यक्रम भी आ गया था जिसके तहत एसडीएम से लेकर सीओ तक सुरक्षात्मक तौर पर मुस्तैद थे । सिर्फ इतना ही नही मुलायम सिंह यादव की एनएसजी सुरक्षा दस्ते के जवान भी सैफई आ पहुंचे थे । दोपहर पौने 2 बजे मुलायम के ना आने की खबर ने सभी को मायूस कर दिया ।
इसीलिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नेता शिवपाल सिंह यादव ने जन्मदिन समारोह को संबोधित करते हुए अपने समर्थकों और प्रशंसकों से इस बात का भरोसा हाथ उठाकर के लिया कि 9 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में प्रस्तावित उनकी पार्टी की रैली में हर हाल में वह पहुंचेंगे कोई भी कार्यकर्ता और समर्थक किसी भी तरीके का बहाना ना बनाएं । हर आदमी एक दिन का समय निकालकर के जरूर पहुंचे ताकि वह बता सके कि उनकी ताकत अभी भी बरकरार है ।
मुलायम सिंह यादव के सफाई ना आने को लेकर के समारोह स्थल में मौजूद तमाम समर्थकों प्रशंसक यह कहते हुए भी देखे गए हैं कि मुलायम सिंह यादव के नाम पर शिवपाल सिंह यादव अपने आप को स्थापित करने में जुटे हुए हैं लेकिन मुलायम सिंह यादव अपने बेटे के साथ पूरी तरीके से है यह बात आज सच साबित हो गई है क्योंकि वह जन्मदिन समारोह में नहीं आए हैं बल्कि अपने बेटे ओर उनके बच्चों से मिलने के बाद पार्टी कार्यालय जा कर समाजवादी पार्टी का गुणगान करने में जुट गए ।
मुलायम सिंह यादव की गैर हाजरी को लेकर के प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिला अध्यक्ष सुनील यादव बताते हैं कि नेताजी मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद उनकी पार्टी को मिला हुआ है उनकी पार्टी का जन्म नेताजी के ही आशीर्वाद से हुआ है यह बात सही है कि नेताजी किन्हीं कारणों से जन्मदिन समारोह में नहीं आए हैं लेकिन उनके आशीर्वाद में कोई कमी नहीं है यह बात भरोसे के साथ में कह सकता हूं । उम्मीद इस तरीके की है कि नेताजी जल्दी किसी दूसरे समारोह में नजर आएंगे ।