scriptभाजपा विरोधी गठबंधन में शामिल हुए दो और दल, अखिलेश बोले- यूपी में अब जीत पक्की | Nishad Party and Janvadi Party joins SP BSP RLD Alliance | Patrika News
लखनऊ

भाजपा विरोधी गठबंधन में शामिल हुए दो और दल, अखिलेश बोले- यूपी में अब जीत पक्की

सपा-बसपा और रालोद गठबंधन में रविवार को दो और दल शामिल हो गये…

लखनऊMar 26, 2019 / 12:45 pm

Hariom Dwivedi

SP BSP RLD Alliance

भाजपा विरोधी गठबंधन में शामिल हुए दो और दल, अखिलेश बोले- यूपी में अब जीत पक्की

लखनऊ. सपा-बसपा और रालोद गठबंधन में अब निषाद पार्टी भी शामिल हो गई है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेसवार्ता में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने यह घोषणा की। समाजवादी पार्टी निषाद पार्टी को अपने कोटे से सीटें देगी। गौरतलब है कि यह वही निषाद पार्टी है, जिसने सपा-बसपा के समर्थन से बीते लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को उसके गढ़ गोरखपुर में मात दी थी। उपचुनाव में संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद ने गोरखपुर से जीत दर्ज की थी।
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा-बसपा और रालोद गठबंधन के अलावा निषाद पार्टी और जनवादी पार्टी के साथ आने से यूपी में बड़ा परिवर्तन आएगा। उन्होंने कहा कि सूबे का वोटर भाजपा को सबक सिखाने के लिए मतदान के दिन का इंतजार कर रही है।

सपा कार्यालय में लगी होर्डिंग
राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में लगी होर्डिंग्स सुबह से ही चर्चा में रहीं। सपा दफ्तर में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल के साथ ही निषाद पार्टी और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के होर्डिंग्स साथ में लगे।
SP BSP RLD Alliance
सूबे की 20 लोकसभा सीटों पर है निषादों का प्रभाव
प्रदेश में गोरखपुर, सुलतानपुर, भदोही, संत कबीर नगर और मिर्जापुर समेत करीब 20 लोकसभा ऐसी सीटें हैं, जिन पर निषाद जातियों का प्रभाव माना जाता है। 2018 के लोकसभा उपचुनाव में गोरखपुर सीट जीतकर निषाद पार्टी ने संकेत दे दिये थे कि 2019 में निषाद जातियां मिलकर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाएंगे, खासकर तब उन्हें सपा-बसपा का साथ हासिल हो। निषादों में 15-16 उपजातियां शामिल हैं, जिनमें केवट, मल्लाह, बिन्द, कश्यप, धीमर, मांझी, कहार, राजभर, भर, प्रजापति, कुम्हार, मछुआ, तुरैहा, गौड़, बाथम, मझवार, किसान, लोध, महार, खरवार, गोड़िया, रैकवार, सोरहीया, खुलवट, चाई, कोली, भोई, कीर, तोमर, भील, जलक्षत्री, धुरिया जाति शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो