scriptउत्‍तर रेलवे ने दिल्‍ली क्षेत्र के सभी प्रमुख स्‍टेशनों पर कोरोना जागरूकता अभियान की शुरूआत | Northern Railway launches corona awareness campaign stations | Patrika News
लखनऊ

उत्‍तर रेलवे ने दिल्‍ली क्षेत्र के सभी प्रमुख स्‍टेशनों पर कोरोना जागरूकता अभियान की शुरूआत

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

लखनऊApr 16, 2021 / 08:03 pm

Ritesh Singh

उत्‍तर रेलवे ने दिल्‍ली क्षेत्र के सभी प्रमुख स्‍टेशनों पर कोरोना जागरूकता अभियान की शुरूआत

उत्‍तर रेलवे ने दिल्‍ली क्षेत्र के सभी प्रमुख स्‍टेशनों पर कोरोना जागरूकता अभियान की शुरूआत

लखनऊ ,कोरोना महामारी अब एक वैश्‍विक समस्‍या बन चुकी है। अब आपसी सहयोग तथा मिलजुलकर, कोरोना रोकथाम के उपाय अपनाकर ही इससे पार पाया जा सकता है। आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक उत्‍तर रेलवे ने बताया कि रेलयात्रियों में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्‍य से दिल्‍ली क्षेत्र के सभी प्रमुख स्‍टेशनों जैसे कि नई दिल्‍ली, दिल्‍ली जं., हजरत निजामुद्दीन तथा आनंद विहार टर्मिनल पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों द्वारा रेलयात्रियों को उद्घोषणा द्वारा बारम्‍बार कोरोना रोकथाम के उपाय अर्थात् सदैव मास्‍क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने, अनावश्‍यक रूप से वस्‍तुओं को न छूने तथा स्‍वच्‍छता बनाए रखने व हाथ धोने जैसे उपाय अपनाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। रेल सुरक्षा बल कर्मी व्‍यक्‍तिगत रूप से यात्रियों से चर्चा कर उन्‍हें कोरोना रोकथाम उपाय अपनाने हेतु भी प्रेरित कर रहे हैं।
स्‍टेशनों पर पोस्‍टर व बैनरों को प्रदर्शित कर रेलयात्रियों में जागरूकता लाने का कार्य भी किया जा रहा है। आइये, हम सब मिलजुलकर न केवल कोरोना के विरूद्ध जंग में सहभागी बनें अपितु सहयोग, सहानुभूति व करूणा के साथ इसपर विजय भी प्राप्‍त करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो