scriptधान खरीद पिछली साल से छह गुना अधिक, आलू बीज की कीमतों का सरकार ने किया निर्धारण | Paddy procurement is six times more than last year in uttar pradesh | Patrika News
लखनऊ

धान खरीद पिछली साल से छह गुना अधिक, आलू बीज की कीमतों का सरकार ने किया निर्धारण

प्रदेश में धान खरीद शुरू होने से अब तक विभिन्न क्रय केन्द्रों से कुल 9114.46 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

लखनऊOct 13, 2017 / 07:04 pm

Laxmi Narayan

paddy farmers
लखनऊ. प्रदेश में धान खरीद शुरू होने से अब तक विभिन्न क्रय केन्द्रों से कुल 9114.46 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। पिछले साल इसी अवधि में मात्र 1419.99 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी। तुलनात्मक रूप से इस खरीद को पिछले साल की तुलना में छह गुना से अधिक माना जा रहा है। खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त सूचना के मुताबिक गुरुवार को 3628.43 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई। किसानों को दिए जाने वाले 14.17 करोड़ रूपये के सापेक्ष पूरा भुगतान किया जा चुका है। इस तरह अब तक 1125 किसान लाभान्वित हो चुके हैं।
यह भी पढ़ेंअस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मोबाइल पर पर ले सकेंगे डाक्टर से सलाह

आलू बीज की कीमत निर्धारित

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सरकार ने आलू के बीज की बिक्रय दर निर्धारित कर दी है। वर्ष 2017-18 के लिए आलू की आधारित प्रथम दर 1400 रुपये प्रति कुन्टल, आधारित द्वितीय दर 1310 रुपये प्रति कुन्टल, ओवर साइज आधारित प्रथम की दर 1200 रुपये प्रति कुन्टल तथा ओवर साइज आधारित द्वितीय की दर 910 रुपये प्रति कुन्टल निर्धारित की गई है। सफेद और लाल आलू बीज प्रजातियों की बिक्रय दरें समान होंगी।आलू बीज की ये बिक्रय दरें वर्ष 2018-19 के लिए आधार नहीं मानी जाएंगी।
यह भी पढ़ें – यूपी में इस महीने शुरू हो जाएगी प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना

निगरानी समिति का गठन

उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय शीतगृह लखनऊ व मेरठ से आलू बीज निकासी एवं जनपदों तक ढुलान व्यवस्था के अनुश्रवण नियंत्रण एवं आलू बीज के सड़न, संकुचन एवं सुखन के नियंत्रण एवं निर्धारण के लिए उप निदेशक उद्यान की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन किया जा चुका है।

Home / Lucknow / धान खरीद पिछली साल से छह गुना अधिक, आलू बीज की कीमतों का सरकार ने किया निर्धारण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो