scriptKota University Convocation, Governor Kalyan Singh Come to kota | Kota University Convocation : टॉपर्स ने पत्रिका से शेयर की दिल की बात | Patrika News

Kota University Convocation : टॉपर्स ने पत्रिका से शेयर की दिल की बात

locationकोटाPublished: Jul 20, 2017 11:46:39 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

चांसलर मेडल और वाइस चांसलर मेडल

Kota University Convocation
Kota University Convocation
1 शोध से हल करूंगी आम आदमी की मुश्किलें 

विगत छह साल में स्नातकोत्तर स्तर पर विज्ञान संकाय में सर्वाधिक अंक लाने पर स्नातकोत्तर छात्रा अदिति जैन को राज्यपाल ने कुलाधिपति पदक (चांसलर मेडल) से नवाजा। राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत में अदिति ने कहा कि वह आम आदमी की मुश्किलों को हल करने के लिए अब भौतिक विज्ञान में शोध का रास्ता चुनेंगी। सिविल सर्विसेज में जाने का विकल्प सामने है, लेकिन वह क्षेत्र एक सीमित दायरे के लोगों की ही मदद कर सकता है। जबकि शोध के जरिए पूरी मानवता को फायदा पहुंचाया जा सकता है। अदिति अपनी सफलता का श्रेय कोटा के शैक्षणिक माहौल और पिता कैलाश जैन एवं मां की प्रेरणा को देती हैं। वे कहती हैं कि कोटा के युवाओं के लिए इससे बड़ी प्रेरणा और कहां मिलेगी उनका शहर देश भर के किशोरों का जीवन संवारने के लिए जाना जाता है। 
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.