script‘प्राइवेट एकेडमीज को प्रमोट करना बेहद जरूरी, खिलाड़ी निखरेंगे, रोजगार भी मिलेगा’ | private academies are important for sports says arun banerjee | Patrika News
लखनऊ

‘प्राइवेट एकेडमीज को प्रमोट करना बेहद जरूरी, खिलाड़ी निखरेंगे, रोजगार भी मिलेगा’

भारतीय टेबिल टेनिस के नवनियुक्त महासचिव अरुण कुमार बनर्जी ने कहा कि ब्लेम गेम नहीं होना चाहिए कि सरकार खेल के लिए कुछ नहीं कर रही है, बल्कि हमें रास्ते तलाशने चाहिए

लखनऊMar 04, 2021 / 12:16 pm

Hariom Dwivedi

tt.jpg

Demo Pic

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. स्पोर्ट्स खासकर टीटी (Table Tennis) को बढ़ाने के लिए प्राइवेट एकेडमी को प्रमोट करना बेहद जरूरी है। प्राइवेट एकेडमी खिलाड़ियों के लिए बेहतर साबित होंगी, पैरेंट्स को भी संतुष्टि मिलेगी। उन्हें लगेगा कि उनके बच्चे को रोजाना टीटी खेलने का मौका मिल रहा है। खिलाड़ियों को भी रोजगार मिलेगा। यह कहना है भारतीय टेबिल टेनिस के नवनियुक्त महासचिव व खेलो इंडिया के नार्थ इंडिया प्रभारी अरुण कुमार बनर्जी का। पत्रिका टीम से एक्सक्लूसिव बातचीत में अरुण कुमार बनर्जी ने कहा कि अभी उत्तर प्रदेश में सिर्फ चार कोच हैं, जिनसे यूपी के सभी जिलों के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दिला पाना संभव नहीं है। ऐसे में प्राइवेट एकेडमी नये खिलाड़ियों के लिए बेहतर होगा, जहां उन्हें प्रॉपर अटेंशन मिलेगा वहीं, एनआइएस कर चुके कोच को भी जॉब मिलेगी।
टीटीएफआई के महासचिव अरुण कुमार बनर्जी ने कहा कि ब्लेम गेम नहीं होना चाहिए कि सरकार खेल के लिए कुछ नहीं कर रही है, बल्कि हमें रास्ते तलाशने चाहिए। दावे के साथ कहता हूं कि प्राइवेट एकेडमीज से खेल काफी स्पीड से बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद, लखनऊ, इलाहाबाद, आगरा और बरेली में कई प्राइवेट एकेडमी चल रही हैं, जहां से बेहतर रिजल्ट मिल रहे हैं। कहा कि अगर जगह की दिक्कत हो तो किसी स्कूल से बात की जा सकती है। उस स्कूल के कैम्पस में बच्चों के मुफ्त कोचिंग दी जाए और बाहर के स्टूडेंट्स को ऑन पेमेंट खिलाया जाये।

Home / Lucknow / ‘प्राइवेट एकेडमीज को प्रमोट करना बेहद जरूरी, खिलाड़ी निखरेंगे, रोजगार भी मिलेगा’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो