scriptसपा-बसपा गठबंधन को लेकर राहुल गांधी का बड़ा बयान, दूसरे राज्यों में कांग्रेस के फार्मूला पर कहा यह | Rahul Gandhi statement in SP BSP alliance in 2019 election | Patrika News
लखनऊ

सपा-बसपा गठबंधन को लेकर राहुल गांधी का बड़ा बयान, दूसरे राज्यों में कांग्रेस के फार्मूला पर कहा यह

लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पीर्टी यूपी में गठबंधन को लेकर कांग्रेस के प्रति अपने मंसूबे साफ कर चुकी है।

लखनऊJan 08, 2019 / 04:59 pm

Abhishek Gupta

किसान रैली में राहुल की बड़ी बातें...

किसान रैली में राहुल की बड़ी बातें…

लखनऊ. लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पीर्टी यूपी में गठबंधन को लेकर कांग्रेस के प्रति अपने मंसूबे साफ कर चुकी है। कांग्रेस का गठबंधन में शामिल होना मुश्किल दिख रहा है और हाल ही में अखिलेश-मायातवी की बैठक के बाद से इस बात के संकेत साफ मिल रहे हैं, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इससे ज्यादा परेशान नहीं दिख रहे। उन्होंने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि कांग्रेस को यूपी में कम आंकना गलत और एक बहुत बड़ी भूल होगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने एक तरह से यूपी में अकेले चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए हैं।
ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव के समधी हुए इस विभाग से रिटायर, यह पद भी हुए खाली

एक बयान में राहुल गांधी ने कहा कि कई रोमांचक चीजें हैं जो कांग्रेस यूपी में कर सकती है। उत्तर प्रदेश को लेकर कांग्रेस की रणनीति काफी पावरफुल है। लिहाजा उत्तर प्रदेश में हम अपने प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं और हम लोगों को चौंका देंगे।
ये भी पढ़ें- अमित शाह का मास्टर स्ट्रोक, अब इस केंद्रीय मंत्री को बनाया यूपी लोकसभा चुनाव प्रभारी

इन राज्यों में गठबंधन के फ़ॉर्मूले पर चल रहा काम-

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम विपक्ष को एकसाथ लाने का प्रयास कर रहे हैं। मैंने मीडिया में कुछ बयान सुने हैं लेकिन, हम साथ काम करके मोदी की हार सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मैं एक बार फिर कहना चाहता हूं कि यूपी में कांग्रेस को कम आंकना बहुत बड़ी भूल होगी। कई राज्य हैं, जहां हम बहुत मजबूत हैं। वहां हम बीजेपी को सीधी टक्कर देंगे। कई राज्य हैं जहां हम गठबंधन के साथ लड़ेंगे। बिहार, झारखंड, महराष्ट्र और तमिलनाडु में गठबंधन के फ़ॉर्मूले पर काम चल रहा है।
इतनी सीटों पर बन रही बात-

ऐसा पहली बार है जब कांग्रेस अध्यक्ष ने खुलकर सपा-बसपा गठबंधन पर अपनी बातें साफ की। आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया है कि सपा और बसपा के बीच होने वाले गठबंधन में कांग्रेस के लिए महज दो सीटें (अमेठी व रायबरेली) ही छोड़ी जाएंगी। सपा-बसपा 37-37 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी वहीं 2-3 सीटों पर रालोद को मौका दिया जाएगा।

Home / Lucknow / सपा-बसपा गठबंधन को लेकर राहुल गांधी का बड़ा बयान, दूसरे राज्यों में कांग्रेस के फार्मूला पर कहा यह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो