scriptरेलवे ने 1 दिसम्बर से ढेर सारी ट्रेनों का संचालन किया रद्द, जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट | Railways canceled operation of many trains from December 1, check list | Patrika News
लखनऊ

रेलवे ने 1 दिसम्बर से ढेर सारी ट्रेनों का संचालन किया रद्द, जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट

– मौसम बदल रहा है। एक दिसम्बर से जहां सर्दी बढ़ जाएगी वहीं कोहरे का कहर भी शुरू हो जाएगा। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन अलर्ट है। यूपी-बिहार से गुजरने वाली 58 ट्रेनों का संचालन एक दिसम्बर से 28 फरवरी के बीच प्रभावित रहेगा, कई ट्रेनें नहीं चलेंगी।

लखनऊNov 30, 2021 / 10:29 am

Sanjay Kumar Srivastava

 Train Engine

Train Engine

लखनऊ. अगर ट्रेन से कहीं यात्रा करने वाले हैं तो ठहर जाएं। पहले जांच ले की उस रुट पर जाने वाली ट्रेनें कहीं रद तो नहीं हैं। बुधवार 1 दिसम्बर से 28 फरवरी तक मुरादाबाद रेल रूट की 58 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। दिल्ली से देहरादून चलने वाली शताब्दी के अलावा जनता, शहीद, उज्जैनी, फरक्का,अर्चना, नौचंदी समेत 46 ट्रेनों का संचालन रुक जाएगा। कोहरे की वजह से रेलवे ने यह व्यवस्था की है।
इस बार भी कई ट्रेनें रद की गई है :- कोहरा से रेल संचालन पर भारी असर पड़ता है। इस वजह से रेल मुख्यालय ने हर वर्ष ट्रेनों में फेरबदल करता है। इस बार भी कई ट्रेनें रद की गई है जबकि कुछ की अवधि घटी है। ये ट्रेनें एक या दो दिन तक रद रहेगी।
कोहरे से रेल संचालन प्रभावित रहेगा : सीनियर डीसीएम

सीनियर डीसीएम सुधीर कुमार सिंह बताते है कि, कोहरे से रेल संचालन प्रभावित रहेगा। हालांकि इस बार कोहरा कम पड़ने से ट्रेन संचालन में बदलाव किया जा सकता है। फिलहाल मुरादाबाद रूट की प्रमुख ट्रेनों को रद व कुछ की अवधि घटाई जाएंगी।
जानें कौन सी ट्रेनें होंगी रद और कौन सी ट्रेनें एक या दो दिन रहेंगी रद :-

रद होने वाली ट्रेनें-

अमृतसर-हरिद्वार शताब्दी-2054-54, बरौनी-अंबाला-04533-34, अमृतसर-लालकुंआ-04683-84,नई दिल्ली-मालदा टाउन-04003-04,बरेली-बनारस-04235-36,बरेली-प्रयाग-04307-08,बनारस-देहरादून-04265-66, शहीद एक्सप्रेस-04673-74, अमृतसर-गोरखपुर-04923-24, देहरादून-उज्जैन-04309-10, योगनगरी-प्रयागराज-04229-30, कोलकत्ता-नांगलडैम-02325-26, कोलकत्ता-अमृतसर-02357-58, मालदा टाउन-आनंद विहार-03429-30, नौचंदी-01817-18, लखनऊ-चंडीगढ़-05011-12, आनंद विहार-गोरखपुर-05057-58, काठगोदाम-जैसलमैर-05013-14, कामाख्या-भगत की कोठी-05623-24, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़-05903-04, अवध आसाम-05909-10, न्यू तिनसुकिया-अमृतसर-05933-34 ।
एक या दो दिन रद रहने वाली ट्रेनें का नाम :-

1- श्रमजीवी एक्सप्रेस- 02391-सोमवार, 02392-मंगलवार
2- मुजफ्फपुर-आनंद विहार- 02557- बुधवार, 02558- गुरुवार
3- दानापुर-आनंद विहार-जनसाधारण- 03257- गुरुवार, 03258- शुक्रवार
4- धनबाद-फिरोजपुर-किसान एक्स. 03307-गुरुवार, 03308-शनिवार
5- रक्सौल-आनंद विहार-सत्याग्रह- 05273- गुरुवार, 05274- शुक्रवार
6- वाराणसी-नई दिल्ली-काशी विश्व.05127- मंगल,गुरु, शनिवार, 05128- बुध, शुक्र, रविवार
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो