scriptसभी राशन कार्ड धारकों अब नवम्बर तक को मुफ्त मिलेगा गेहूं और चावल, 18 रुपए किलो मिलेगी चीनी | ration card holders will get free ration in up till november 2021 | Patrika News
लखनऊ

सभी राशन कार्ड धारकों अब नवम्बर तक को मुफ्त मिलेगा गेहूं और चावल, 18 रुपए किलो मिलेगी चीनी

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अब सभी राशन कार्ड धारकों को नवम्बर तक मुफ्त में राशन मिलेगा

लखनऊJul 05, 2021 / 07:20 pm

Hariom Dwivedi

ration card holders will get free ration in up till november 2021
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। अब नवम्बर तक सभी राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन मिलेगा। हर महीने की की 5 तारीख से 15 तारीख तक राशन मुफ्त में मिलेगा वहीं, नियमित राशन का वितरण हर महीने की 20 तारीख से 30 तारीख के बीच होगा। कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अब सभी राशन कार्ड धारकों को नवम्बर तक मुफ्त में राशन मिलेगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को 18 रुपए प्रति किलो की दर से चीनी मिलेगी।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जुलाई, अगस्त, सितम्बर, अक्तूबर और नवम्बर तक सभी को मुफ्त में राशन दिया जाएगा। 23 जून को कैबिनेट मीटिंग के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संदर्भ में पहले ही घोषणा कर दी थी लेकिन शासनादेश नहीं आने से संशय बना हुआ था। प्रयागराज के जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि नियमित राशन का वितरण महीने की 20 तारीख से 30 तारीख कर रखा गया है। उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट के अनुसार, राज्य में 36 मिलियन कार्डधारकों के माध्यम से 148.2 मिलियन लाभार्थियों को राशन का लाभ दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

अभी तक नहीं बना है राशन कार्ड तो जल्द बनवाएं, जानें- घर बैठे कैसे बनवाएं राशन कार्ड, ये हैं जरूरी डॉक्युमेंट्स



कितना मिलेगा राशन
नवम्बर तक अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न (20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल) मिलेगा। 18 रुपए प्रति किलो की दर से चीनी दी जाएगी। इसके अलावा पात्र गृहस्थी राशन कार्डों से संबद्ध यूनिटों पर पांच किलोग्राम खाद्यान्न प्रति यूनिट (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) का निःशुल्क वितरण लाभार्थियों में कराया जाएगा।

Home / Lucknow / सभी राशन कार्ड धारकों अब नवम्बर तक को मुफ्त मिलेगा गेहूं और चावल, 18 रुपए किलो मिलेगी चीनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो