scriptगोरखपुर कांड: सपा की जांच कमेटी 13 को सौंपेगी अपनी रिपोर्ट | Samajwadi Party Committee on Gorakhpur case submit report on August 13 | Patrika News
लखनऊ

गोरखपुर कांड: सपा की जांच कमेटी 13 को सौंपेगी अपनी रिपोर्ट

सपा ने इस घटना की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है, जो अपनी रिपोर्ट 13 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश की भाजपा सरकार को सौं

लखनऊAug 12, 2017 / 11:01 pm

shatrughan gupta

akhilesh yadav

akhilesh yadav

लखनऊ. पूरे देश को सहमा देने वाले गोरखपुर हादसे के बाद राजनीतिक पारा सातवें आसमान पर है। इस घटना के बाद जहां योगी के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सरकार के बचाव में उतर आए हैं, वहीं विपक्ष इस मुद्दे पर प्रदेश की भाजपा सरकार को छोडऩे के मूड में नजर नहीं आ रही है। शनिवार को पूरे दिन राजनीतिक पारा गर्म रहा। विपक्ष ने जहां गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हुए बच्चों की मौत को शर्मनाक बताया, वहीं सरकार के मंत्री और अफसर अपने बचाव में सफाई पेश कर रहे हैं। शनिवार शाम खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फे्रंस कर इस मामले में अपनी सरकार का बचाव किया।
वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इस घटना की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है, जो अपनी रिपोर्ट 13 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश की भाजपा सरकार को सौंपेगी। यह कमेटी अखिलेश यादव ने गठित की है। बताया जाता है कि कमेटी का नेतृत्व नेता विपक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी कर रहे हैं। इस टीम में पार्टी के वरिष्ठ नेता बलराम यादव, ब्रह्माशंकर त्रिपाठी, पूर्व मंत्री संतोष यादव, राधेश्याम सिंह, पूर्व राज्यमंत्री प्रहलाद यादव, जियाउल इस्लाम आदि को शामिल किया गया है। कमेटी के सभी मेंबर गोरखपुर पहुंच गए हैं। वे पीडि़तों और अस्पताल के डॉक्टरों व अफसरों से इस घटना के बारे में बात करेंगे और अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। इसके बाद जांच रिपोर्ट 13 अगस्त को सौंपेगे।
सरकार सच्चाई छिपाने में लगी है
मालूम हो कि गोरखपुर की इस घटना के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार को जमकर घेरा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के लापरवाही की वजह से ही इतने मासूम बच्चों की जानें गई हैं। अखिलेश ने आरोप लगाया कि योगी जी मंत्री कह रहे हैं कि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन था, जबकि सप्लाई की कम्पनी ने नोटिस दे रखा था, जब बच्चों की जानें जा रही थीं तो हॉस्पिटल में मरीजों के भर्ती कार्ड को हटाया जा रहा था। इस तरह से चीजें छिपाने की कोशिश की गई है। अखिलेश यादव ने कहा कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर को सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। सरकार को काम करना चाहिए, क्योंकि जनता ने उन्हें काम करने की लिए चुना है।

Home / Lucknow / गोरखपुर कांड: सपा की जांच कमेटी 13 को सौंपेगी अपनी रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो