scriptसम्पन्न हुआ सरस्वती संगीत का सुरीला कुंभ | Saraswati Mahotsav 2018 program in lucknow | Patrika News
लखनऊ

सम्पन्न हुआ सरस्वती संगीत का सुरीला कुंभ

कथक से लेकर बॉलीवुड डांस तक बना आकर्षण

लखनऊNov 20, 2018 / 08:53 pm

Mahendra Pratap

Sant gadge auditorium

सम्पन्न हुआ सरस्वती संगीत का सुरीला कुंभ

ritesh singh

लखनऊ , सरस्वती संगीत अकादमी की ओर से दो दिवसीय 15वां सरस्वती महोत्सव एवं सरस्वती सम्मान समारोह मंगलवार को गोमती नगर स्थित संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे ऑडिटोरियम में सम्पन्न हो गया। इस संध्या की यह खासियत रहीं कि इसमें छोटे बच्चों से लेकर युवा और विवाहित महिलाओं व वरिष्ट नागरिकों ने उत्साह के साथ भाग लिया, वहीं इसमें शास्त्रीय, लोक और फिल्मी तीनों अंगों का गुलदस्ता पेश किया गया। इसमें देशभक्ति संग वंदना और सूफी रंग तक परवान चढ़ा।
सम्मानित हुए विशिष्ट जन।

इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति शबीहुल हसनैन रहे। संस्थापिका राधारानी शुक्ल और संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ.श्रीकांत शुक्ल एवं वरिष्ठ प्रबन्धक ऋषिकांत शुक्ला की उपस्थिति में सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार राजनाथ सिंह सूर्य, वरिष्ठ तबला वादक पंडित मदन मोहन उपाध्याय, चार्टर्ड एकाउंटेंट मृदुल अग्रवाल, वरिष्ठ गायिका पद्मा गिडवानी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.बी.बी.अग्रवाल और समाजसेवी अरुण अग्रवाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अपने अनोखे अंदाज में हुई। इसमें वाद्यों के माध्यम से राष्ट्रगीत पेश किया गया। इसमें अभिसार सेठ और ऋत्विज मिश्रा ने कीबोर्ड, मयंक रस्तोगी ने गिटार स्वरित किया।

मां सरस्वती वंदना से शुरू हुई गायन सरिता
गायन की श्रृंखला ऋचा शुक्ला के निर्देशन में जय मां सरस्वती की सामूहिक वंदना जय मां सरस्वती भवानी – श्वेता वर्मा, अंजली श्रीवास्तव, आभा श्रीवास्तव, डा.रश्मि दुबे, रीना राजपूत, संध्या कुमारी, देवांश शर्मा, चिन्मय अग्रवाल, आदित्य वैश्य, आनंद लालवानी, काव्या नंदन, प्रगति चतुर्वेदी, प्रतिमा त्रिपाठी, आराध्या सिंह, आकाश गुप्ता, अभिषेक कुमार ने गायन पक्ष संभाला। मयंक रस्तोगी ने गिटार और सुन्दर बहादुर ने कीबोर्ड पर संगत दी। छाप तिलक सब छीन ली मोसे नैना मिलइ के लोकप्रिय रचना को प्रगति चतुर्वेदी, प्रतिमा त्रिपाठी, आराध्या सिंह और डा.रश्मि दुबे ने पेश किया। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए केसरिया बालम गीत उषा सिंह, नीना रामचंद्र, ऋतु सिंह, नैना चंद्रा, नंदनी मिश्रा और अर्जिता मिश्रा ने पेश किया। पिंगा गा पोरी गीत अर्जिता मिश्रा और नंदनी मिश्रा ने सुनाया। माई तेरी चुनरिया गीत देवांश शर्मा ने सुनाया वहीं गिटार पर मयंक रस्तोगी ने संगत दी। है अपना दिल तो आवारा फिल्मी गीत आकर्ष चन्द्रा ने सुनाया। उनके साथ कीबोर्ड पर सूजल पाण्डेय और देवांश व्यास ने वायलिन पर गाते हुए संगत दी।

कथक से लेकर बॉलीवुड डांस तक बना आकर्षण
नृत्य की श्रृंखला आरती शुक्ला के निर्देशन में श्वेता वर्मा और ज्योति कुमारी के कथक नृत्य के बाद नमामी गंगे नृत्य प्रस्तुति में ऋद्धिमा त्रिपाठी, दिशारी माईली, वैष्णवी अवस्थी, वैष्णवी सक्सेना, समीक्षा सिंह, धान्या स्नेहल, एम.जी.प्रीति, जिज्ञासा लालवानी, निशी सिंह राठौर और इशाना स्रोत्रीया ने भाग लिया। बोलो हर हर समूह नृत्य में तनिशा मिश्रा, संचिता मिश्रा, उज़िशा मिश्रा, श्रुति शर्मा, स्मृति शर्मा, स्वाति यादव, निखिता यादव, हिति, इशानि गुप्ता और अदिति मौर्या ने भाग लिया। अलबेला सजन गीत पर विनीता पांडेय, आशिका बिन्द, भवना आनंद, सारिका गुप्ता ने अपनी तैयारी का सुंदर प्रदर्शन किया। हौरर रक्त चरित रचना पर अंजली, अमिशी कटियार, सना शर्मा, तमन्ना, अनामिका, रिदीमा त्रिपाठी, सारवी पाण्डेय, सानवी पासी, लाची गुप्ता, हर्षिता रजनीश और आयूषी सिंह ने समूह नृत्य किया। द्रुपद कथक समूह नृत्य में आरती शुक्ला, श्वेता वर्मा, ज्योति कुमारी ने पेश किया। इसके अलावा मंगल पाण्डेय समूह नृत्य में अंजलि सिंह, अनामिका रावत, तमन्ना, अगम्या वर्मा, आयुषी सिंह, हर्षिता, अमिशी कटियार, रिद्धिमा त्रिपाठी, संगिनी केसरवानी, जाह्नवी वर्मा, निहारिका श्रीवास्तव, वैष्णवी सक्सेना ने मधुर नृत्य पेश किया।

वाद्यों पर सजे लोकप्रिय गीत
ये रातें ये मौसम नदी की किनारा लोकप्रिय गीत श्रेया भल्लमुंडी और अभिसार सेठ ने कीबोर्ड पर बजाया तो लोगों ने तालियां बजाकर उनका इस्तकबाल किया। इसी क्रम में देखते देखते गीत कुशल गौतम ने कीबोर्ड, अथर्व पाण्डेय और वरुण हेगड़े ने गिटार पर स्वरित किया। आ चल के तुझे गीत बलवंत सिंह, जगदीश लाल श्रीवास्तव और आनंद कुमार श्रीवास्तव ने कीबोर्ड पर सुनाया वहीं पापा कहते हैं लोकप्रिय बॉलीवुड सांग एम.आर.गोपाल ने कीबोर्ड और एमजी प्रणव और विदित सैनी ने गिटार पर बजाया।

Home / Lucknow / सम्पन्न हुआ सरस्वती संगीत का सुरीला कुंभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो