5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP By Elections: सपा ने 6 प्रत्याशियों को दिया टिकट, लिस्ट में लालू यादव के दामाद भी शामिल

UP By Elections: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में लालू के दामाद तेज प्रताप यादव का नाम भी शामिल है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Oct 09, 2024

UP By Elections

UP By Elections: उत्तर प्रदेश में जल्द ही उपचुनाव के तारीखों का ऐलान हो सकता है। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करनी शुरू कर दी है। सपा ने उपचुनाव के लिए 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम के ऐलान किया हैं।

किसको मिली कौनसी सीट?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी सीट करहल से चचेरे भाई तेजप्रताप यादव को टिकट दिया है। कानपुर की सीसामऊ सीट से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है।

वहीं, अंबेडकरनगर की कटहरी सीट से लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। प्रयागराज की फूलपुर सीट से मुस्तफा सिद्दीकी को टिकट दिया है। मिर्जापुर की मझवां सीट से डॉ. ज्योति बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें: 'बीजेपी पर लोगों का भरोसा बढ़ा है’ हरियाणा चुनाव में जीत के बाद बोले उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, सैलरी के साथ मिलेगा बोनस

किन सीटों पर होने हैं उपचुनाव?

अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, प्रयागराज की फूलपुर, अलीगढ़ की खैर, भदोही की मझवां, कानपुर नगर की सीसामऊ, मैनपुरी की करहल, मुरादाबाद की कुंदरकी, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव होना है। इनमें से मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, करहल और सीसामऊ सीट सपा के कब्जे में है। खैर, गाजियाबाद, फूलपुर भाजपा के पास, मझवां निषाद पार्टी और मीरापुर सीट रालोद के पास है।