scriptट्रेन यात्री हो जाएं सतर्क, रेलवे ने करीब 450 ट्रेनों को किया रद, जानकारी के बाद करें सफर | Train Passengers be alert Railways canceled about 450 trains | Patrika News
लखनऊ

ट्रेन यात्री हो जाएं सतर्क, रेलवे ने करीब 450 ट्रेनों को किया रद, जानकारी के बाद करें सफर

Train Passengers be alert ट्रेन यात्री सतर्क हो जाएं। अगर कहीं सफर करने वाले हैं तो एक बार रेलवे की नेशनल ट्रेन पूछताछ प्रणाली पर जाकर अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी हासिल कर लें। वरना नुकसान होने के साथ झेलना भी पडेगा। वजह यह है कि रेलवे एक नहीं करीब 481 ट्रेन को रद कर दिया है। इनमें से ढेर सारी ट्रेनें यूपी से होकर गुजरती हैं। और कईयों का ठहराव लखनऊ रेलवे स्टेशन है।

लखनऊJan 23, 2022 / 02:19 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Indian Railway : रेलवे हैरान यात्री परेशान दीवाली से पहले ट्रेनें फुल, स्लीपर में सीट जनरल में टिकट नहीं

Indian Railway : रेलवे हैरान यात्री परेशान दीवाली से पहले ट्रेनें फुल, स्लीपर में सीट जनरल में टिकट नहीं

ट्रेन यात्री सतर्क हो जाएं। अगर कहीं सफर करने वाले हैं तो एक बार रेलवे की नेशनल ट्रेन पूछताछ प्रणाली पर जाकर अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी हासिल कर लें। वरना नुकसान होने के साथ झेलना भी पडेगा। वजह यह है कि रेलवे एक नहीं करीब 481 ट्रेन को रद कर दिया है। रेलवे को यह कदम मौसम के कहर के साथ, कई जगह चल रही मरम्मत और देशभर में रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में कई अन्य कारणों से यह फैसला लिया है। रेलवे के नेशनल ट्रेन पूछताछ प्रणाली (एनटीईएस) की आधिकारिक वेबसाइट पर रद्द ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। अलग-अलग जोन में कैंसिल ट्रेनों में कई सवारी गाड़ी, ट्रेन और मेल एक्सप्रेस शामिल हैं।
कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द

आईआरसीटी अधिकारी सीसीएम कुमार ने बताया कि, जिन मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ (24 जनवरी को), 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ (23 जनवरी को), 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस (23 से 27 जनवरी तक), डाउन में भी यह ट्रेन 23 से 27 रद्द रहेगी। 13236 दानापुर-साहिबगंज और 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (24 से 28 जनवरी), 15553 जयनगर- भागलपुर (24-28) और 15554 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस (23-27 जनवरी), 13242 राजेंद्रनगर– बांका (24-26) और 13241 बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी (25-27 जनवरी) तक रद्द की गई है।
यह भी पढ़ें

घने कोहरे की वजह से तेजस एक्सप्रेस हुई लेट, रेलवे देगा 544 यात्रियों को भारी मुआवजा

9 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 28 जनवरी तक रहेगा बंद

सीसीएम कुमार ने आगे बताया कि, साहिबगंज-जमालपुर, भागलपुर-जमालपुर, जमालपुर-क्युल के बीच चलने वाली नौ पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 22 से 28 जनवरी तक बंद रहेगा। साथ ही 13409/13410 मालदा-क्युल 28 जनवरी तक भागलपुर स्टेशन तक ही चलेगी। 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 23, 24 और 26 जनवरी को, 12335/12336 भागलपुर लोकमान्य तिलक, 13423/13424 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस और 09452 भागलपुर-गांधीधाम बांका-जसीडीह-क्युल होकर चलेगी। वहीं 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस आसनसोल होकर और 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस भाया साहिबगंज चलेगी।
यह भी पढ़ें

दिव्य काशी यात्रा ट्रेन के बारे में जानें, पीएम मोदी से इसका क्या है कनेक्शन

28 जनवरी तक ट्रेनें रद्द और बदले गए फेरे

रेलवे के अफसरों के अनुसार, 28 जनवरी तक ट्रेनों को रद्द और फेरे बदले गए है। मालदा रेलवे डिवीजन के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक पवन कुमार बताया कि, कुछ ट्रेनों का परिचालन रास्ता बदलकर किया जाएगा। तो कुछ का परिचालन बीच स्टेशन तक सीमित कर किया जाएगा। इस सिलसिले में रेलवे ने सूचना भी जारी की है।

Home / Lucknow / ट्रेन यात्री हो जाएं सतर्क, रेलवे ने करीब 450 ट्रेनों को किया रद, जानकारी के बाद करें सफर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो