scriptUP Board Exam 10th or 12th Center List 2018, इस website- upmsp.edu.in पर देंखे पूरी जानकारी | up board 10th or 12th exam center list 2018 check at upmspeduin | Patrika News
लखनऊ

UP Board Exam 10th or 12th Center List 2018, इस website- upmsp.edu.in पर देंखे पूरी जानकारी

UP Board 10th or 12th Exam Center List 2018, समय माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर अपलोड भी कर दी गई है।

लखनऊJan 09, 2018 / 07:24 pm

Mahendra Pratap

UP Board,UP Board exam,Class 10 UP Board,Class 12 UP Board,up board center list 2018,up board exam center list 2018,up board 2018 center list,up board centre list,UP Board Exam Center 2018,up board center,up board sentar 2018,up board exam center list 2018 allahabad,up board centre 2018,center list up board 2018,up board news 2018,

UP Board 10th or 12th Exam Center List 2018 : माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल या इंटरमीडिएट के छात्र इस बार 10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं। तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद (upmsp) ने उत्तर प्रदेश के 68 जिलों में होने वाली प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची (up board center list 2018) को जारी कर दिया गया है। यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों की सूची (up board exam center list 2018) माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर अपलोड भी कर दी गई है। यूपी बोर्ड के परीक्षा 2018 के केंद्रों की फाइनल सूची भी घोषित की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें – UP Board Exam Time Table 2018 : यूपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा की समय सारिणी यहां देखें

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस बार कुल 67,19,540 अभ्यर्थी भाग लिया है। हाईस्कूल में वर्ष 2017-18 के लिए 37,12,508 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया है, जबकि इंटरमीडिएट में 30,17,032 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।

ये भी पढ़ें – UP Board Exam Time Table 2018 : यूपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा की समय सारिणी यहां देखें

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के तीन हजार विद्यालयों को ब्लैक लिस्ट करते हुए उन्हें सूची से बाहर कर दिया है। वर्ष 2018 में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 8500 केंद्र बनाए गए हैं, जबकि वर्ष 2017 में माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सेंटर्स की संख्या कुल 11,414 थी। यूपी बोर्ड ने इस बार परीक्षा केंद्रों का निर्धारण तय मानक और संसाधनों के आधार पर ही किया है। परीक्षा केंद्रों की लिस्ट देखने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाकर परीक्षार्थी अपने सेंटर्स का नाम देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें – UP Board Exam 2018 : अब परीक्षार्थी आधार कार्ड के बिना दे सकेंगे यूपी बोर्ड की परीक्षा

पहली बार कम समय में जल्द निपटेगी परीक्षाएं

यूपी बोर्ड Exam 2018 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा तारीखें भी घोषित (UP Board Exam 2018 Schedule) कर दी गई हैं। इसके मुताबिक, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा पालियों में होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 7.30 से 10.45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। 10वीं और 12वीं के एग्जाम 6 फरवरी 2018 से शुरू होंगे। हाईस्कूल का अंतिम पेपर 22 फरवरी 2018 को, जबकि इंटरमीडिए का अंतिम पेपर 10 मार्च 2018 को होगा। हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिनों में तो इंटरमीडिएट की परीक्षा 25 दिनों में ही सपन्न हो जाएगी।

ये भी पढ़ें – UP BOARD 2018 : यूपी बोर्ड में कक्षा 9 से 12 का बदला कोर्स, मार्च तक सभी किताबें होंगी उपलब्ध

ऐसे देंखे परीक्षा केंद्रों की सूची

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की Exam Center List के लिए परीक्षार्थी माद्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

1. माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाएं।
2. निर्धारित परीक्षा केन्द्र, परीक्षा वर्ष 2018 – 08/12/2017 पर Click करें।
3. परीक्षा केंद्रों की सूची Download करें।
4. यूपी बोर्ड की परीक्षा केंद्रों की सूची Download करने के बाद Exam Center के नाम आपके सामने आ जाएंगे।

कक्षा 10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी अधिक जानकारी के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाकर ले सकते हैं।

Home / Lucknow / UP Board Exam 10th or 12th Center List 2018, इस website- upmsp.edu.in पर देंखे पूरी जानकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो