script10 दिन बाद शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, 7 फरवरी को 10th, 12th का जारी होगा एडमिट कार्ड | UP Board Exam 2023 Only 10 days left | Patrika News
लखनऊ

10 दिन बाद शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, 7 फरवरी को 10th, 12th का जारी होगा एडमिट कार्ड

UP Board 10वीं, 12वीं की परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी होने वाला है।
 

लखनऊFeb 06, 2023 / 05:48 pm

Adarsh Shivam

stu.jpg
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् यानी UPMSP ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी करेगा। UP Board Exam 2023 क्लास 10वीं और 12वीं दोनों की शुरुआत 16 फरवरी से हो रही है।

7 फरवरी को 10th और 12th का प्रवेश पत्र जारी होगा
यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होने में अब बस 10 दिन बाकी है। अभी तक एग्जाम का सेंटर भी नहीं पता है। यूपी बोर्ड मंगलवार यानी 7 फरवरी को 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड जारी करेगा।
ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
प्रवेश पत्र यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा। अगर आप रेगुलर स्टूडेंट यानी नियमित छात्र के रूप में परीक्षा दे रहे हैं तो आपको अपना एडमिट कार्ड अपने स्कूल मिलेगा। अगर आप से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो UPMSP की वेबसाइट खोलें।
अगर आपके एडमिट कार्ड में छपी किसी जानकारी में कोई गड़बड़ी है तो उसे स्कूल के प्रिंसिपल को बताएं। फिर आवेदन लिखकर स्कूल में जमा कर दें।

यह भी पढ़ें

RSS चीफ के बयान का हुआ गलत ट्रांसलेशन, स्वामी प्रसाद ने कहा- भागवत ने ढोंगियों की कलई खोल दी

प्रिंसिपल तुरंत उस बारे में बोर्ड को सूचना दे। जरूरी सुधार कराया जा सके। एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के प्रिंट के साथ परीक्षार्थियों को अपनी वैध फोटो आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा। इसके बिना आपको यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलने में परेशानी हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो