लखनऊ

सीएम योगी कार्यालय का ट्विटर हैंडल हैक, साइबर हैकरों ने की जमकर मनमानी, 34 मिनट में किये दर्जनों ट्वीट, प्रोफ़ाइल पिक्चर भी बदली

Twitter Handle Hacked साइबर हैकरों ने मुख्यमंत्री कार्यालय का टि्वटर हैंडल को निशाना बनाया। देर रात उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय का टि्वटर हैंडल हैक कर लिया गया। और उस हैंडल से करीब 30 प्रमोशनल ट्वीट किए। इस सूचना के बाद हड़कंप मच गया। आगे जानें क्या हुआ।

लखनऊApr 09, 2022 / 07:55 am

Sanjay Kumar Srivastava

सीएम योगी कार्यालय का ट्विटर हैंडल हैक, साइबर हैकरों ने की जमकर मनमानी

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय का टि्वटर हैंडल हैक हो गया। साइबर हैकरों ने सीएम कार्यालय का टि्वटर हैंडल रात 12.34 बजे पर हैक कर लिया। इस सूचना के बाद तो यूपी सरकार के ब्यूरोक्रेसी, यूपी पुलिस और साइबर एक्सपर्ट में हड़कंप मच गया। करीब 34 मिनट तक हैकरों ने अपनी मनमानी की। टि्वटर हैंडल से करीब 30 प्रमोशनल ट्वीट किए। साइबर हैकरों टि्वटर हैंडल की पोस्ट, बायो और प्रोफाइल पिक्चर बदल दी। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि, इस खतनाक काम के पीछे शरारती तत्व है। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ट्विटर हैंडल ठीक करने को पुलिस के विशेष साइबर विशेषज्ञ लगाए गए हैं।
जांच कर रहे हैं साइबर विशेषज्ञ

यूपी सीएम ऑफिस टि्वटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर करीब 25 मिनट बाद 1.10 बजे रिस्टोर की गई। सीएम योगी की फोटो को फिर से लगाया गया। फिर प्रोफाइल पिक्चर को अपडेट किया गया। देर रात ट्विटर हैंडल को रिस्टोर किया गया। सारे ट्वीट डिलीट हुए। करीब 30 से ज्यादा ट्वीट हैकर्स ने सीएम ऑफिस यूपी के ऑफिशियल हैंडल से किए थे। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि साइबर विशेषज्ञों की टीम लगाई गई है।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी का तोहफा, यूपी में अब तलाकशुदा बेटी भी फैमिली पेंशन की हकदार

पीएम का भी ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था

सीएम ऑफिस यूपी का ट्विटर हैंडल हैक मामले में सीएम कार्यालय से देर रात तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट 12 दिसंबर 2021 की रात कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया था। उनके अकाउंट से बिटकॉइन को लीगल करने का ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में एक लिंक भी शेयर किया गया, जिस पर जाकर लोगों को फ्री बिटकॉइन क्लेम करने को कहा गया।
यह भी पढ़ें

घरौनी प्रमाण पत्र : कमाल है, अब ग्रामीण अपने गांव के मकान पर ले सकेंगे बैंक से लोन

पांच साल में 641 अकाउंट हैक – अनुराग ठाकुर

ट्विटर अकाउंट्स हैकिंग मामले पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में बताया था कि “पिछले पांच साल में केंद्रीय सरकार के 600 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुए हैं। वर्ष 2017 से अब तक 641 अकाउंट हैक हो चुके हैं। उन्होंने एक लिखित उत्तर में बताया कि, 2017 में 175 अकाउंट, 2018 में 114 अकाउंट, 2019 में 61 अकाउंट, 2020 में 77, 2021 में 186 और वर्तमान वर्ष में 28 सरकारी अकाउंट हैक हो चुके हैं। मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहाकि, यह जानकारी इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी टीम (CERT-In) ने मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) को उपलब्ध करवाई है।

Home / Lucknow / सीएम योगी कार्यालय का ट्विटर हैंडल हैक, साइबर हैकरों ने की जमकर मनमानी, 34 मिनट में किये दर्जनों ट्वीट, प्रोफ़ाइल पिक्चर भी बदली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.