scriptसरकारी कर्मचारियों को बहुत बड़ा झटका, सरकार खत्म कर रही उनके ये सारे भत्ते | up government end many allowance of state employees | Patrika News
लखनऊ

सरकारी कर्मचारियों को बहुत बड़ा झटका, सरकार खत्म कर रही उनके ये सारे भत्ते

प्रदेश सरकार कुछ विभागों के कर्मचारियों के भत्तों पर कैंची चलाने वाली है।

लखनऊOct 11, 2019 / 11:28 am

आकांक्षा सिंह

सरकारी कर्मचारियों को बहुत बड़ा झटका, सरकार खत्म कर रही उनके ये सारे भत्ते

सरकारी कर्मचारियों को बहुत बड़ा झटका, सरकार खत्म कर रही उनके ये सारे भत्ते

लखनऊ. प्रदेश सरकार कुछ विभागों के कर्मचारियों के भत्तों पर कैंची चलाने वाली है। प्रदेश कैबिनेट की पिछली बैठक में सात भत्ते समाप्त करने संबंधी ऐसे ही एक प्रस्ताव को वापस कर दिया गया। अब भत्ते कटौती संबंधी प्रस्ताव एक साथ लाने की तैयारी है। वित्त विभाग ने सरकारी खर्चों में मितव्ययिता की पहल पर बढ़ते हुए राज्य कर्मचारियों को वर्षों से मिलने वाले छह भत्तों को अप्रासांगिक करार देते हुए समाप्त करने का पहला फैसला अगस्त में किया था। इसके बाद सिंचाई व लोक निर्माण से जुड़े (तीन-तीन भत्ते) छह व भविष्य निधि लेखों का रखरखाव करने वाले कर्मियों को मिलने वाले एक भत्ते को समाप्त करने संबंधी दूसरा प्रस्ताव एक अक्तूबर की कैबिनेट बैठक में पेश किया।

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्त विभाग द्वारा अप्रासांगिक करार देकर भत्तों को समाप्त करने संबंधी प्रस्ताव फुटकर-फुटकर कैबिनेट के समक्ष लाने पर आपत्ति जताई। उन्होंने इस तरह के सभी प्रस्ताव आवश्यक विचार-विमर्श के बाद एक साथ रखने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री का रुख देखकर वित्त विभाग ने सात भत्तों को समाप्त करने संबंधी इस प्रस्ताव को फिलहाल वापस ले लिया। वित्त विभाग ने अब मुख्यमंत्री के निर्देश के मुताबिक सभी अप्रासांगिक भत्तों को एक साथ चिह्नित करने और एक साथ खत्म करने का प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू कर दी है।

फिलहाल अभी बच गए ये सात भत्ते, खत्म करने का पेश किया गया था प्रस्ताव

लोक निर्माण विभाग के भत्ते (रुपये में)
रिसर्च भत्ता – 100
अर्दली भत्ता – 100
डिजाईन भत्ता – 100-300


सिंचाई विभाग के भत्ते (रुपये में)
आई.एंड.पी. भत्ता – 100-150
परिकल्प भत्ता – 200
अर्दली भत्ता – 200

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो