scriptADR REPORT : सबसे ज्यादा अमीर हैं हेमा मालिनी, करोड़पतियों की लिस्ट में नरेंद्र मोदी 60वें नंबर पर | UP Lok Sabha Elections 2019 ADR Report about MPs | Patrika News
लखनऊ

ADR REPORT : सबसे ज्यादा अमीर हैं हेमा मालिनी, करोड़पतियों की लिस्ट में नरेंद्र मोदी 60वें नंबर पर

– 17वीं लोकसभा में यूपी में चुने गये 56 फीसदी दागी सांसद- एडीआर ने प्रत्याशियों के शपथ पत्रों के विश्लेषण के बाद दी रिपोर्ट- 77 फीसदी सांसदों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक और 20 फीसदी 8वीं से 12वीं तक पढ़े हैं

लखनऊMay 29, 2019 / 03:03 pm

Hariom Dwivedi

UP Lok Sabha Elections 2019

ADR REPORT : सबसे ज्यादा अमीर हैं हेमा मालिनी, करोड़पतियों की लिस्ट में नरेंद्र मोदी 60वें नंबर पर

लखनऊ. 17वीं लोकसभा में उत्तर प्रदेश से चुनाव जीतने वाले सांसदों की औसत संपत्ति 18.5 करोड़ है। मुथरा से भाजपा सांसद हेमामालिनी यूपी की सबसे अमीर सासंद हैं। उनके पास करीब 250 करोड़ की संपत्ति है। इस लिस्ट में वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी 60वें स्थान पर हैं। करोड़पति सांसदों की लिस्ट में बिजनौर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर दूसरे और तीसरे नंबर पर झांसी से भाजपा सांसद उद्दयोगपति अनुराग शर्मा हैं। चुनाव नतीजे आने के बाद एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने प्रत्याशियों के शपथ पत्रों का विश्लेषण कर अपनी रिपोर्ट दी है। एडीआर ने 80 में से 79 सांसदों के शपथ पत्र का अध्ययन किया है, क्योंकि अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले का शपथ पत्र स्पष्ट नहीं था।
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार चुने गये 77 फीसदी (71) सांसद स्नातक हैं, वहीं 20 फीसदी (16) सांसदों की शैक्षिणिक योग्यता 8वीं से 12वीं तक है। इसके अलावा इस बार यूपी के मतदाताओं ने युवाओं से ज्यादा उम्रदराज प्रत्याशियों को वोट देना पसंद किया है। चुने गये सांसदों में से 25 से 50 वर्ष की आयु के महज 27 और 51 से 80 वर्ष वाले सांसदों की संख्या 51 है। इनमें एक सांसद ने तो अपनी उम्र 80 वर्ष से भी अधिक घोषित की है। 17वीं लोकसभा में महज 13 फीसदी यानी 10 महिला सांसद चुनाव जीती हैं।
यह भी पढ़ें

अमेठी से क्यों चुनाव हार गये राहुल गांधी, कमल खिलाने में सफल रहीं स्मृति, ये हैं 6 बड़े कारण

56 फीसदी सांसदों का आपराधिक रिकॉर्ड
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार जनता ने 56 फीसदी ऐसे सांसदों को चुना है, जिन पर आपराधिक और गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जो पिछली बार की तुलना में काफी ज्यादा हैं। 17वीं लोकसभा में 56 फीसद यानी 44 सांसदों ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किये हैं, जबकि वर्ष 2014 में 35 फीसदी यानी 28 सांसदों ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किये थे। आपराधिक मामलों में रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीते सपा नेता आजम खां टॉप पर हैं, दूसरे नंबर पर घोषी से बसपा सांसद अतुल सिंह और तीसरे नंबर पर उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज हैं।
यूपी में 17वीं लोकसभा का हाल
17वीं लोकसभा के लिए यूपी में सात चरणों में चुनाव हुआ था। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को और सातवें व अंतिम चरण का मतदान 19 मई को हुआ। 23 मई को आये चुनाव परिणाम में यूपी में भाजपा को 62, बहुजन समाज पार्टी को 10, समाजवादी पार्टी को 5, अपना दल को 2 और कांग्रेस को 1 सीट मिली थी। सूबे में सपा-बसपा और रालोद ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था। 2014 में भाजपा ने 71, सपा को 5, कांग्रेस और अपना दल को 2-2 सीटें मिली थीं। पिछले चुनाव में खाता नहीं खोल सकने वाली बसपा ने इस चुनाव में 10 सीटों पर जीत हासिल की।

Home / Lucknow / ADR REPORT : सबसे ज्यादा अमीर हैं हेमा मालिनी, करोड़पतियों की लिस्ट में नरेंद्र मोदी 60वें नंबर पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो