टीचर चाहते हैं ट्रांसफर तो 21 दिसम्बर तक करें आवेदन, 72 हजार से ज्यादा सरप्लस शिक्षक भी अब हटाए जाएंगे
बेसिक शिक्षा विभाग ने तबादलों के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के तहत नया कार्यक्रम जारी किया है।

लखनऊ. बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक अगर ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो उनके लिए सुनहरा मौका है। क्योंकि परिषदीय विद्यालयों के तकरीबन 54 हजार से सहायक अध्यापकों की अंतर्जनपदीय तबादले की सूची 30 दिसंबर को जारी होने वाली है। तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन और रजिस्ट्रेशन 18 से 21 दिसंबर तक जमा किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने तबादलों के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के तहत नया कार्यक्रम जारी किया है। आपको बता दें कि अंतर्जनपदीय तबादलों के लिए 68 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों ने आवेदन किया था। जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सितंबर के आखिरी हफ्ते में 54 हजार सहायक अध्यापकों के तबादले की मंजूरी दी थी।
इनसे लिया जाएगा दोबारा आवेदन
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि जिन अध्यापिकाओं ने शादी से पहले अंतर्जनपदीय तबादले का फायदा लिया है उनसे दोबारा तबादले के लिए आवेदन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों और शिक्षिकाओं से भी दोबारा आवेदन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के तहत तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन और रजिस्ट्रेशन 18 से 21 दिसंबर तक जमा किए जाएंगे। जिला स्तर पर ऑनलाइन काउंसिलिंग और आवेदन पत्र का सत्यापन 22 से 24 दिसंबर तक किया जाएगा। काउंसलिंग के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी 26 दिसंबर को डाटा लॉक करेंगे। 30 दिसंबर को तबादला सूची जारी की जाएगी।
सर प्लस शिक्षक भी हटेंगे
वहीं दूसरी तरफ प्राइमरी स्कूलों में 72 हजार से ज्यादा ऐसे शिक्षक भी हैं, जो सरप्लस हैं। सरप्लस यानी कि शिक्षक वहां तैनात हैं, जहां उनकी जरूरत ही नहीं। यानी शिक्षा का अधिकार कानून लागू हुए नौ साल से ऊपर हो गए लेकिन अब भी आरटीई के मानकों के मुताबिक शिक्षकों की तैनाती स्कूलवार नहीं हो पाई है। अब बेसिक शिक्षा विभाग इन सरप्लस शिक्षकों को पहले अंतरजनपदीय तबादले और इसके बाद जिलों में तबादलों और समायोजन के जरिए मानकों के मुताबिक तैनाती करने की पहल कर चुका है। इसमें भी विभाग ऑनलाइन व्यवस्था अपनाने का मन बना रहा है, जिससे सारी प्रक्रिया पारदर्शी हो सके।
मानक के मुताबिक नहीं हैं शिक्षक
दरअसल केंद्र सरकार ने भी यूपी के सरकारी स्कूलों में तैनात 72,353 शिक्षकों को सरप्लस बताया है। साथ ही इनकी तैनाती नियमों के मुताबिक करने की बात कही है। आरटीई के मानकों के मुताबिक कक्षा एक से 5 तक 30 बच्चों पर एक शिक्षक का नियम है। जबकि जूनियर स्कूलों में 35 बच्चों पर एक शिक्षक का नियम बनाया गया है, लेकिन प्रदेश में कई स्कूल ऐसे हैं, जहां शिक्षक तो 6-7 हैं लेकिन बच्चे 100 से ज्यादा नहीं है। ज्यादातर शहरी स्कूलों और शहर से सटे ग्रामीण स्कूलों में शिक्षकों की संख्या ज्यादा है।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज