29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘चल सन्यासी मंदिर में…’ ये गाना गाकर सदन में अखिलेश ने ली राजभर की चुटकी, जवाव में ये मिला

UP Monsoon Session 2023: यूपी विधानसभा का सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए समाप्त हो गया। सत्र के आखिरी दिन सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच कई बार ऐसे मौके भी आए जब पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Aug 12, 2023

UP Vidhan Sabha akhilesh yadav and om prakash rajbhar between interesting situation

अखिलेश के गाने पर राजभर बोले- 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।'

UP Monsoon Session 2023: यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र का शुक्रवार को 5वें दिन यानी आखिरी दिन था। पांचवे दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। करीब 1 घंटे तक के भाषण के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादन ने अलग- अलग मुद्दों पर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की। अखिलेश यादव ने महंगाई से लेकर भ्रष्टाचार, आवारा पशु, किसान और बेरोजगारी सहित कई मुद्दे उठाए।

इसी दौरान जब अखिलेश यादव सदन में अपनी बात रख रहे थे तब उन्होंने राजभर को लेकर एक बेहद दिलचस्प वाकया सुनाया। जिसके बाद तो सदन में जमकर ठहाके लगे। यहां तक कि स्पीकर सतीश महाना और सीएम योगी आदित्यनाथ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

यह भी पढें: पश्चिमी विक्षोभ का असर, कालें बादलों ने डाला डेरा, 20 अगस्त तक मूसलाधार बारिश, बिजली- तूफान की चेतावनी

मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, राजभर ने दिया जवाब
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ओम प्रकाश राजभर पर चुटकी लेते हुए कहा- 'ये गाना गाते थे चल सन्यासी मंदिर में...' क्या उसके आगे की लाइन को जोड़गे। इस पर राजभर ने जवाब दिया- 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?' जवाब में अखिलेश यादव ने राजभर के इस जवाब पर फिर से चुटकी ली और कहा क्योंकि 'ये शपथ लेने गए थे तो नेता सदन ने उन्हें ये गाकर सुनाया कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।

हालांकि, बाद मे जब सीएम योगी बोलने के लिए उठे तो उन्होंने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं... कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं। वहीं, सीएम ने अखिलेश के सांड वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा- जिन सांड की बात आप कर रहे हैं। यही सांड आपके समय में बूचड़खाने में होते थे लेकिन हमारे समय में ये किसान पशुधन का हिस्सा बने हैं।

2024 में नहीं खुलने वाला है सपा का खाता
सांड के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम योगी ने आगे कहा कि हम तो नंदी के रूप में उसकी पूजा करते हैं। शिवपाल जी क्या आप नंदी के रूप में पूजा नहीं करते। सीएम ने फिर कहा- शिवपाल जी आपकी कीमत यह लोग कभी नहीं समझ पाएंगे। आपके साथ अन्याय हुआ है। आप अभी से रास्ता खोज लीजिए क्योंकि 2024 में सपा का खाता भी नहीं खुलने वाला है।

यह भी पढें: योगी जी, जल्दी से राजभर को मंत्री की शपथ दिला दीजिए, नहीं मेरे साथ आ जाएंगे, शिवपाल ने ली मुख्यमंत्री की चुटकी