
अखिलेश के गाने पर राजभर बोले- 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।'
UP Monsoon Session 2023: यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र का शुक्रवार को 5वें दिन यानी आखिरी दिन था। पांचवे दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। करीब 1 घंटे तक के भाषण के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादन ने अलग- अलग मुद्दों पर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की। अखिलेश यादव ने महंगाई से लेकर भ्रष्टाचार, आवारा पशु, किसान और बेरोजगारी सहित कई मुद्दे उठाए।
इसी दौरान जब अखिलेश यादव सदन में अपनी बात रख रहे थे तब उन्होंने राजभर को लेकर एक बेहद दिलचस्प वाकया सुनाया। जिसके बाद तो सदन में जमकर ठहाके लगे। यहां तक कि स्पीकर सतीश महाना और सीएम योगी आदित्यनाथ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, राजभर ने दिया जवाब
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ओम प्रकाश राजभर पर चुटकी लेते हुए कहा- 'ये गाना गाते थे चल सन्यासी मंदिर में...' क्या उसके आगे की लाइन को जोड़गे। इस पर राजभर ने जवाब दिया- 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?' जवाब में अखिलेश यादव ने राजभर के इस जवाब पर फिर से चुटकी ली और कहा क्योंकि 'ये शपथ लेने गए थे तो नेता सदन ने उन्हें ये गाकर सुनाया कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।
हालांकि, बाद मे जब सीएम योगी बोलने के लिए उठे तो उन्होंने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं... कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं। वहीं, सीएम ने अखिलेश के सांड वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा- जिन सांड की बात आप कर रहे हैं। यही सांड आपके समय में बूचड़खाने में होते थे लेकिन हमारे समय में ये किसान पशुधन का हिस्सा बने हैं।
2024 में नहीं खुलने वाला है सपा का खाता
सांड के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम योगी ने आगे कहा कि हम तो नंदी के रूप में उसकी पूजा करते हैं। शिवपाल जी क्या आप नंदी के रूप में पूजा नहीं करते। सीएम ने फिर कहा- शिवपाल जी आपकी कीमत यह लोग कभी नहीं समझ पाएंगे। आपके साथ अन्याय हुआ है। आप अभी से रास्ता खोज लीजिए क्योंकि 2024 में सपा का खाता भी नहीं खुलने वाला है।
यह भी पढें: योगी जी, जल्दी से राजभर को मंत्री की शपथ दिला दीजिए, नहीं मेरे साथ आ जाएंगे, शिवपाल ने ली मुख्यमंत्री की चुटकी
Updated on:
12 Aug 2023 02:58 pm
Published on:
12 Aug 2023 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
