scriptUP TET में शामिल नहीं हो पाएंगे 32589 छात्र, सभी के फॉर्म हुए रिजेक्ट | UPTET - 2017 32 thousand application rejected hindi news | Patrika News
लखनऊ

UP TET में शामिल नहीं हो पाएंगे 32589 छात्र, सभी के फॉर्म हुए रिजेक्ट

UPTET – 2017 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 के 32 हज़ार से ज्यादा आवेदन पत्र निरस्त कर दिये गए हैं।

लखनऊSep 29, 2017 / 11:05 am

आकांक्षा सिंह

uptet 2017

लखनऊ. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test UPTET – 2017 ) के 32 हज़ार से ज्यादा आवेदन पत्र निरस्त कर दिये गए हैं। विभिन्न करने से कुल 32589 फॉर्म निरस्त किये गए हैं। इसमें प्राथमिक स्तर के 14885 और उच्च प्राथमिक स्तर के 17704 फॉर्म हैं। सर्वाधिक 24 हज़ार फॉर्म एक से अधिक आवेदन होने के कारण रिजेक्ट किये हैं। प्राथमिक स्तर की टीईटी में 14791 फॉर्म अभ्यर्थियों द्वारा एक से अधिक आवेदन पर निरस्त किये गए हैं।

यह भी पढ़ें – योगी सरकार ने दिया एक और बड़ा झटका, एक लाख लोगों से छिन गया रोजगार!

प्राथमिक स्तर की टीईटी में 14791 फॉर्म अभ्यर्थियों द्वारा एक से अधिक आवेदन पर निरस्त कर दिए गए हैं जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में 9580 फॉर्म अधिक आवेदन पर निरस्त कर दिए गए हैं। प्राथमिक स्तर में 94 फॉर्म चार वर्षीय बीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों के निरस्त हुए हैं जिनके सामन्य वर्ग में 45 व आरक्षित वर्ग में 40 प्रतिशत से काम वाले 2678 अभ्यर्थियों के फॉर्म निरस्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें – बेरोजगारों का इंतजार हुआ खत्म, बस इतना करके हर साल 2 लाख लोग पा सकेंगे नौकरी!

इसके साथ बीएड (विशेष शिक्षा) अहर्ताधारी सामान्य वर्ग अभ्यर्थियों के स्नातक अथवा परास्नातक में 50 प्रतिशत से कम और आरक्षित श्रेणी में 45 प्रतिशत से काम अंक होने पर 5343 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए है।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2017 के 32 हजार से अधिक आवेदन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं। *प्राथमिक स्तर के 14885 और उच्च प्राथमिक स्तर के 17704 कुल 32589 फार्म निरस्त हुए है।

यह भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में बंपर पुलिस भर्ती को सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी, सरकार बनने के बाद बीजेपी का पहला सबसे बड़ा तोहफा!

मूल प्रमाणपत्र लाने पर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा

15 अक्तूबर को प्रस्तावित टीईटी-2017 में परीक्षा केंद्र में उन्हीं अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा, जो प्रवेश पत्र के साथ अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटोयुक्त पहचान पत्र तथा प्रशिक्षण योग्यता के प्रमाणपत्र/ अंतिम निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति लाएंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने साफ किया है कि इन दस्तावेजों के बिना अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी।

Home / Lucknow / UP TET में शामिल नहीं हो पाएंगे 32589 छात्र, सभी के फॉर्म हुए रिजेक्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो