scriptलखनऊ के व्यापारी मिले प्रमुख सचिव गृह से कही अपनी दिक्कतें ! | Uttar-Pradesh Adarsh Vyapar Mandal Statement Bjp Government | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ के व्यापारी मिले प्रमुख सचिव गृह से कही अपनी दिक्कतें !

व्यापारियों की सुरक्षा हेतु व्यापारियों की मांग पर शस्त्र लाइसेंस प्रदान किए जाने

लखनऊMay 21, 2018 / 01:30 pm

Mahendra Pratap

Adarsh Vyapar Mandal

शस्त्र व्यापारियों को लाइसेंस नवीनीकरण में स्टांप ड्यूटी से मुक्त किए जाने एवम नए कारतूसों की की बिक्री पर पुराने खोखे एकत्र करने की अनिवार्यता समाप्त किए जाने के बिंदु बैठक में रखे गए

लखनऊ , उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों एवं उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार की एनेक्सी में बैठक हुई व्यापारियों एवं प्रमुख सचिव की बैठक लगभग 50 मिनट तक चली बैठक में विभिन्न जिलों के शस्त्र व्यापारी एवं आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारी शामिल थे उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने प्रमुख सचिव से व्यापारियों की सुरक्षा हेतु पूरे प्रदेश में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को प्रभावी तरीके से धरातल पर लागू किए जाने एवं व्यापारियों की मांग पर व्यापारियों की सुरक्षा हेतु सभी जिलाधिकारियों को प्राथमिकता से व्यापारियों के शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाने के निर्देश देने की मांग की।
इसके अतिरिक्त बैठक में प्रदेश के शस्त्र व्यापारियों की समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा हुई व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने प्रमुख सचिव को शस्त्र व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा वर्तमान में उत्तर प्रदेश में शस्त्र व्यापारियों के लाइसेंस नवीनीकरण में ₹45000 की स्टांप ड्यूटी लगाई जा रही है जो कि देश के अन्य किसी भी राज्य में लागू नहीं है इसके अतिरिक्त शासन द्वारा नए कारतूसों की बिक्री पर पुराने खोखे एकत्र किए जाने का भी नियम है जो कि अव्यवहारिक है उन्होंने कहा शस्त्र व्यापारियों को व्यापार करने में कठिनाई आ रही है।
व्यापारियों की समस्याओं पर प्रमुख सचिव गृह ने बिंदुवार चर्चा करते हुवे त्तथा सहमत होते हुवे कहा कानून व्यवस्था और सुरक्षा शासन की प्राथमिकता है उन्होंने कहा व्यापारियों के सभी बिंदुओं पर जो बैठक में उठाए गए हैं पर विचार एवं परीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर आगे निदेश जारी किए जाएंगे।

Home / Lucknow / लखनऊ के व्यापारी मिले प्रमुख सचिव गृह से कही अपनी दिक्कतें !

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो