scriptUttar Pradesh bigger nursing hub than Kerala Know study B.Sc Nursing | केरल से बड़ा नर्सिंग हब बनेगा उत्‍तर प्रदेश, जानें यूपी में कितनी जगह होती है बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई | Patrika News

केरल से बड़ा नर्सिंग हब बनेगा उत्‍तर प्रदेश, जानें यूपी में कितनी जगह होती है बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई

locationलखनऊPublished: May 12, 2022 08:58:52 pm

Uttar Pradesh Nursing Hub यूपी सरकार प्रदेश में नई सुविधा शुरू करने जा रही है। उत्‍तर प्रदेश केरल से बड़ा नर्सिंग हब बनेगा। विदेशों में भी यूपी की नर्सों का बोलबाला होगा। नर्सिंग क्षेत्र में भविष्‍य बनाने का सपना संजों रहे बच्‍चों के सपने अब यूपी में साकार होंगे।

cm_yogi.jpg
केरल से बड़ा नर्सिंग हब बनेगा उत्‍तर प्रदेश
यूपी सरकार प्रदेश में नई सुविधा शुरू करने जा रही है। उत्‍तर प्रदेश केरल से बड़ा नर्सिंग हब बनेगा। विदेशों में भी यूपी की नर्सों का बोलबाला होगा। नर्सिंग क्षेत्र में भविष्‍य बनाने का सपना संजों रहे बच्‍चों के सपने अब यूपी में साकार होंगे। योगी सरकार नर्सिंग व पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत देने जा रही है। पिछले तीन दशकों से बंद पड़े राज्य सरकार के प्रशिक्षण संस्थानों के पुनर्संचालन की कार्ययोजना जल्‍द तैयार होगी। योगी सरकार प्रदेश में 9 जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल और 34 एएनएम प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन करने जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहाकि, मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भी नर्सिंग प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.