scriptयूपी में मिलेंगी बंपर नौकरियां, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश | Uttar Pradesh bumper job vacancy CM Yogi gave strict instructions | Patrika News
लखनऊ

यूपी में मिलेंगी बंपर नौकरियां, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

Bumper jobs मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने 100 दिन, छह माह और एक साल के लिए कार्ययोजना तैयार करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। सभी विभागों से डिटेल मांगी गई है कि कितने पद खाली है और कितने पद और खाली होने वाले हैं। जानें कितने पद खाली हैं

लखनऊApr 04, 2022 / 09:28 am

Sanjay Kumar Srivastava

यूपी में मिलेंगी बंपर नौकरियां, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

यूपी में मिलेंगी बंपर नौकरियां, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

बेरोजगार युवाओं के लिए यूपी में आने वाली है बंपर नौकरियां। सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद कार्मिक विभाग कार्य योजना तैयार कर रहा है। जल्द ही सभी सम्बंधित विभागाध्यक्षों को यह निर्देश भेजने जा रहा है। और इसके आधार पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नई योजना के तहत अब यूपी सरकार सूबे में सेवानिवृत्त से खाली होने वाले पदों का ब्यौरा एक साल पहले तैयार कराएगी। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पहले शुरू करा दी जाएगी, जिससे खाली होने के साथ ही उस पद को भरा जा सके।
विभागों में रिक्त पदों की जानकारी एक वर्ष पूर्व

बताया जा रहा है कि, कार्मिक एवं नियुक्ति विभाग सभी सरकारी विभागों में रिक्त पदों की गिनती नए सिरे से कराने जा रहा है। जिसमें जुलाई 2023 तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों का ब्यौरा विभागवार एक साल पहले ही एकत्र किया जाएगा। इसके आधार पर संबंधित बोर्डों और आयोगों को भर्तियों के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें

लखनऊ में बनेगा यूपी का पहला मेगा टेक्साटाइल पार्क

भर्तियों के लिए जारी होगा रोस्टर

आयोग व बोर्ड जारी करेंगे भर्ती रोस्टर
तय समय में करनी होंगी भर्तियां
गड़बड़ी रोकने को फुलप्रूफ इंतजाम
दागी एजेंसियो को काम नही

यह भी पढ़ें

यूपी में एंटी-रोमियो स्क्वॉड की वापसी, मनचलों और शोहदों की अब खैर नहीं

प्रक्रियाधीन भर्तियां पद
सम्मिलित तकनीकी सेव भर्ती-2016 292
मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग भर्ती-2018 16
वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती 2019 655
– सहायक बोरिंग टेक्नीशियन भर्ती-2019 486
सांखिकी अधिकारी व शोध अधिकारी 904
वीडीओ व समाज कल्याण पर्यवेक्षक 1953
पुलिस विभाग में उप निरीक्षक 9534
परीक्षा होनी बाकी

राजस्व लेखपाल 8085
स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला 9212
आईटीआई अनुदेशक 2504

नए आवेदन

विभाग पद
कृषि प्राविधिक व गन्ना पर्यवेक्षक 2500
कनिष्ठ सहायक व आशुपिलिक 2000
प्रयोगशाला सहायक व एक्सरे तकनीशियन 1200
सिपाही भर्ती 41210
शीघ्र होंगी भर्ती परीक्षाएं

उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि, समूह ग स्तर की प्रक्रियाधीन भर्तियां को जल्द पूरा किया जाएगा। जिनके परिणाम जारी किए जाने हैं उसे जल्द जारी किया जाएगा और जिनके आवेदन लिए जा चुके हैं उन भर्तियों का परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी किया जाएगा।

Home / Lucknow / यूपी में मिलेंगी बंपर नौकरियां, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो