scriptIPS Transfer : सीएम योगी का ऐक्‍शन, 18 आईपीएस के तबादले | Uttar Pradesh CM Yogi strict Action 18 IPS transfer | Patrika News
लखनऊ

IPS Transfer : सीएम योगी का ऐक्‍शन, 18 आईपीएस के तबादले

IPS transfer यूपी में तबादलों का दौर अभी रुका नहीं है। कानून व्यवस्था और प्रशासन को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के तेवर सख्त बने हुए हैं। शुक्रवार सुबह यूपी की योगी सरकार ने 18 आइपीएस 18 अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की है।

लखनऊJul 22, 2022 / 10:34 am

Sanjay Kumar Srivastava

Transfer policy

Transfer policy not made: नहीं बनी ट्रांसफर पॉलिसी: 85 हजार शिक्षक तबादलों की कतार में

यूपी में तबादलों का दौर अभी रुका नहीं है। कानून व्यवस्था और प्रशासन को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के तेवर सख्त बने हुए हैं। शुक्रवार सुबह यूपी की योगी सरकार ने 18 आइपीएस 18 अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की है। तबादले में किसी पर कोई रियायत नहीं की है। पुल‍िस उपमहान‍िरीक्षक राज्‍य अपराध अभ‍िलेख ब्‍यूरो लखनऊ की जिम्मेदारी सभाराज और स्‍वामी प्रसाद को पुल‍िस उपमहान‍िरीक्षक व‍िशेष जांच प्रकोष्‍ठ लखनऊ में नवीन तैनाती दी गई है। आईपीएस राजीव मेहरोत्रा को पीटीएस उन्‍नाव भेजा गया है। कुछ समय पूर्व इन्‍हें पुल‍िस अधीक्षक से पुल‍िस उपमहान‍िरीक्षक के पद पर प्रोन्‍नत क‍िया गया था। अब उन्‍हें नवीन तैनाती दी गई है। आईपीएस सौम‍ित्र यादव को रेलवे से यूपी 112 में नवीन तैनाती म‍िली है। आईपीएस रमेश को अभ‍िसूचना मुख्‍यालय लखनऊ, बाबू राम को ईओडब्‍लू कानपुर से सीबीसीआईडी लखनऊ, आईपीएस दयानन्‍द म‍िश्रा को फूड सेल, आईपीएस योगेश स‍िंह को रायबरेली पीएसी से मह‍िला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ भेजा गया है।
जुगल क‍िशोर का दूरसंचार व‍िभाग लखनऊ तबादला

आईपीएस गीता स‍िंंह को सीबीसीआईडी से अभ‍ियोजन मुख्‍यालय लखनऊ, आईपीएस एन कोलान्‍ची को आजमगढ़ पीएसी से साइबर क्राइम लखनऊ भेजा गया है। आईपीएस सर्वेश कुमार राणा को व‍िशेष जांच प्रकोष्‍ठ से खाद्य एवं रसद प्रशासन लखनऊ, आईपीएस जुगल क‍िशोर को अभ‍िसूचना मुरादाबाद से दूरसंचार व‍िभाग लखनऊ भेजा गया है। आईपीएस व‍िनोद कुमार म‍िश्रा सीबीसीआईडी से भ्रष्‍टाचार न‍िवारण संगठन भेजे गए हैंं।
यह भी पढ़ें – सीएम आवास पर योगी आदित्यनाथ से मिले दिनेश खटीक, बैठक में स्वतंत्र देव सिंह और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद, लगता है मामला सब सुलट गया

IPS Transfer : सीएम योगी का ऐक्‍शन, 18 आईपीएस के तबादले
लाज‍िस्‍ट‍िक लखनऊ भेजे गए बालेन्‍दु भूषण स‍िंंह

आईपीएस बालेन्‍दु भूषण स‍िंंह एसआईटी कानपुर से लाज‍िस्‍ट‍िक लखनऊ भेजे गए हैं। आईपीएस डाक्‍टर अरवि‍न्‍द भूषण पांडेय को तकनीकी सेवा लखनऊ भेजा गया है। आईपीएस राजीव मेहरोत्रा को भ्रष्‍टाचार न‍िवारण संगठन से पीटीएस उन्‍नाव भेजा गया है। आईपीएस डाक्‍टर अख‍िलेश कुमार न‍िगम को कोआपरेट‍िव सेल से ईओडब्‍ल्यू लखनऊ में नवीन तैनाती म‍िली है। आईपीएस लल्‍लन स‍िंंह अभ‍िसूचना मुख्‍यालय और आईपीएस महेन्‍द्र यादव प्रश‍िक्षण न‍िदेशालय भेजा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो